Cricket News : न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

0
655

Cricket News श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चंडीमल की वापसी हुई है। चंडीमल करीब छह महीने से टीम से बाहर हैं। 29 वर्षीय चंडीमल को को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था और उसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके थे, जिसे श्रीलंका ने 2-0 से जीता था। Cricket News

IND vs WI T20 : विंडीज का सफाया करने उतरेगा भारत, जानें कैसे देखें लाइव मैच

इसके अलावा श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में अकीला धनंनजय की भी वापसी हुई है, जो संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से बैन झेल रहे थे। उन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव किया है, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में अगले बुधवार से खेला जाना है। दूसरा टेस्ट मैच 22 अगस्त से कोलंबो में खेला जाना है, लेकिन उसके लिए फिलहाल टीम की घोषणा नहीं की गई है।

Bamani Song Copy Tune : नवीन सेमवाल ने जताई नाराजगी उनकी धुन को चोरी करने पर, देखें ये खास रिपोर्ट

न्यूजीलैंड को इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच 31 अगस्त, 2 सितंबर और 6 सितंबर को तीन ट्वंटी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। पहले टेस्ट के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैः
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, लहिरु थिरिमने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंनजय डि सिल्वा, अकीला धनंनजय, लसिथ एंबुल्डेनिया, सुरंगा लकमल, लहिरु कुमारा, ओशाडा फर्नांडो, लक्षन संदाकन, विश्व फर्नांडो।

फिल्म ‘धाकड़’ का टीजर हुआ रिलीज़, धाकड़ अवतार में नजर आई कंगना रनौत