हाल ही में तनावपूर्ण शहर के जीवन की दैनिक परेशानियों के बीच मानसिक शांति का एहसास दिलाते गीत को लाने के बाद अब सूरज निर्वाण आप सभी के बीच कुछ खास मुलाकातों पर अटकी प्रेम कहानी से भरा गीत दे चुके है जिसे सुन दर्शकों को भी अपनी अपनी मुलाकातें याद आ गयी है l
यह भी सुने : अजय-कनिका की जोड़ी में नया गीत ‘चखवा छोरी’ हुआ रिलीज, डांस मूवस पर मर-मिटे लोग
जी हां आपको बता दें तबला वादक सूरज निर्वाण की आवाज में नया गीत ‘Mulakat’ जारी हुआ है l जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी किया है l सूरज निर्वाण ने नए साल पर भी अपने दर्शकों के लिए एक शानदार गीत रिलीज किया था जिसको दर्शकों द्वारा शानदार रिस्पांस मिला था जिसके बाद उन्होंने अपने प्रशंषकों की पसंद को भांपते हुए एक और प्यार से भरा गीत ‘Mulakat’ जारी कर दिया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शाता नया गीत ‘सुरीला’ रिलीज, जबरदस्त अभिनय का लगा तड़का
बता दें सूरज के के गीतों की रचना हमेशा दिल छू देने वाली रहती है और उनके नए गीत की रचना भी कुछ इसी प्रकार की गई है जो कि अधर में लटकी प्रेम कहानी को अपने शानदार शब्दों में बयां करती नजर आ रही है l सूरज अपने इस गीत में मुलाकातों की बात करते नजर आ रहें है साथ ही सपनों में हुई मुलाकातों को बतलाकर उस अधूरे प्रेम को परिपूर्ण करते नजर आ रहें है जो कि बेहद ही शानदार रचा गया है l
यह भी पढ़े : आज भी हर पार्टी की रौनक बढ़ाता ये गीत, जिसने रजनीकांत को दी थी अलग पहचान
साथ ही यह भी बता दें सूरज निर्वाण के इस नए गीत में उन्होंने खुद फ़ीचरिंग की है व उनका साथ Namrata Thakur के द्वारा दिया गया हैl साथ इनके इस वीडियो गीत का फिल्मांकन Sidhant Arora के द्वारा किया गया है l वही उनके इस गीत में Video Plunex Production के द्वारा बनाया गया है l
यहां सुने गीत –
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए