बीते दिन से सोशल मीडिया पर एक गढ़वाली गीत जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर पहाड़ी लोग एक से बढ़कर एक रील बना रहे हैं, सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां 90 सेकेंट में ही कोई गीत कब किसे भा जाए पता नहीं लगता, यहां हम बात कर रहें हैं SARGAM MUSIC के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए गीत Fursat की, इस गीत की धुन वा खूबसूरत संगीत इस वक्त हर पहाड़ी की जुंबा पर चढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: पति की बेरोजगारी से परेशान भावना कांडपाल का हुआ बुरा हाल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
SARGAM MUSIC के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत में आपको सोनी कोठियाल वा स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज का एक साथ आनंद लेने का मौका मिलेगा, गायिकी के साथ Soni Kothiyal ने इस गीत के खूबसूरत लिरिक्स लिखने का कार्य भी किया है, नेपाली गीत RATO TIKA NIDHAR MA से मिलते जुलते इस गीत में Ashish Naval ने ऐसा बेहतरीन संगीत तैयार किया जिसने इस गीत की काया ही बदल डाली.
यह भी पढ़ें: दारू ने कर दिया पहाड़ का खारू अब, गीतों में भी चढ़ने लगा रंग
प्रोडक्शन से इस गीत को भले ही प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया हो लेकिन सोनी वा मीना की आवाज ने ही वीडियो को वायरल कर दिया है, दोनों की आवाज काफी मनमोहक लगी जिसकी तारीफ कमेंट बॉक्स पर लोग जमकर कर रहे हैं, गीत का संपादन Rajji Gosain ने किया है, वा प्रोड्यूस SARGAM MUSIC द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।