मीना राणा की आवाज में आया गीत ‘सुपिन्यु का दंन्द’ हुआ रिलीज, आप भी देखें वीडियो

0
299
मीना राणा की आवाज में आया गीत 'सुपिन्यु का दंन्द' हुआ रिलीज, आप भी देखें वीडियो

उत्तराखंड संगीत जगत की स्वर कोकिला मीना राणा (meena rana ) और अनिल दुरियाल (Anil Duriyal) की मखमली आवाज में नया गीत सुपिन्यु का दंन्द रिलीज़ हुआ है,जो सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़े : अंकित चंखवाण और बबली उनियाल की जुगलबंदी ने मचाया धमाल

आपको बता दें की हाल ही में नया गीत ‘सुपिन्यु का दंन्द’ रिलीज हो गया है जिसको की Ginjyali Films गिंजयाली फिल्म्स के बैनर तले जारी किया गया है l संगीत अगर अच्छा हो और उसके बोल भी शानदार हों तो दर्शक उससे बड़ी सरलता से जुड़ जाता है। स्वरकोकिला मीना राणा और अनिल दुरियाल ने ऐसे ही गीत की रचना की है मानो इसका इंतजार दर्शक कब से कर रहे थे। वही इस गीत को प्रमोशनल

यह भी पढ़े  : आशीष चमोली हुए रूचि की माया के शिकार, कुछ इस तरह किया प्रेम का इज़हार

वही आपको बता दें की इस शानदार गीत को अपने लाजवाब संगीत से और भी शानदार बनाने का कार्य  Deewana Singh Panwar ने किया है जबकि  गीत को DOP और Edit करने का कार्य  Ram kaushal ने किया है l वही  इस गीत के PRODUCER  Pappu Rawat & Vipin Panwar रहें है l

यह भी पढ़े : नया गढ़वाली गीत Hey Taru रिलीज, कपल के रोमांस को दर्शकों ने किया इंजॉय

साथ ही आपको यह भी बता दें यह गीत सपनो में होने वाले सपनों पर आधारित है जो की किसी हकीकत से कम नहीं लग रहा है और दर्शकों को खूब भा रहा है साथ ही आपको यह भी बता दें की इस नए गीत ‘सुपिन्यु का दंन्द‘ ने बहुत ही कम समय में बेहद ही अच्छे व्यूज का आंकड़ा बटोर लिया है l

यहां सुने पूरा गीत