उत्तराखँड जो कि अपनी संस्कृति वा खूबसूरती के लिए जाना जाता है हर साल जहां करोडों लोग यहां के कई पर्यटक क्षेत्रों का लुफ्त उठाने पहुंचते हैं, लेकिन यहां के लोगों का यह विचार है कि उत्तराखंड की दो तस्वीरें हैं एक ये जिसके बारे में हमने आपको बताया और दूसरी ये कि यहां का युवा रोजगार की मार खाता अपने ही घरों को छोड़ता जा रहा है। उत्तराखँड के लगभग आधा दर्जन नौजवान होटलों में काम करने के खातिर अपने घरों से दूर देश-विदेशो की तरफ जाते हैं उत्तराखंड में पूरी ना सुविधाएं होने के कारण लोग यहां से पलायन कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग अपने जीवन यापन के लिए होटल की नौकरी चुनते हैं, और इन्हीं होटल कर्मियों की मन की पीड़ा को दर्शाता नया गीत इन दिनों वायरल हो रहा है।
घरों से दूर जाकर नौकरी करना कितना मुश्किल हो जाता है, इसे भले ही शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है लेकिन इसका कुछ हिस्सा और एक होटेलियर के दिल के दर्द को इस गीत बताया गया है। दरअसल, “मेरी सुवा” खूबूसरत गीत को aanu rawat और shivani negi ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसमेंSanjay Kumola का संगीत करुणामय रहा है।
बता दें, इस पुरे म्यूजिक वीडियो में होटलियर भाई बंधु का दर्द देखने को मिलता है साथ ही घर में होटलियर की पत्नी का भी दुःख देखने को मिलता है। जिसमें दिखाया गया है, कि किस प्रकार वह पति के वियोग में रहती है। बहुत कुछ त्यागना पड़ता है। वर्षों तक अकेले भी रहना पड़ता है। वहीं इस शानदार गीत को गायिका shivani negi और aanu rawat को एक्ट करते दिखाया गया है ,जिसमें उनका साथ Gaurav Kandari के द्वारा दिया गया है।