इंदर आर्य वा ममता की आवाज में गीत रिलीज, चौंका रहे व्यूज के आंकडें

0
307

उत्तराखंड संगीत जगत के बादशाह इंदर आर्य जिनकी आवाज लाखों दिलों पर राज करती है, ऐसे में इंदर आर्य समय समय पर अपने गीतों के माध्यम से फैंस के साथ बने रहते हैं और इस कड़ी में एक बार फिर इंदर आप सभी के बीच नए गीत को लेकर हाजिर हो चुके हैं जिसमें उनका साथ कुमाऊ की चर्चित आवाज ममता की सुनने को मिली। 

यह भी पढ़ें: इस पांडव जागर ने मचाई धूम

“यमनोत्री फिल्म्स yamnotari films”  के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से उनके नए गीत की रिलीजिंग की गई है, इंदर के साथ दर्शकों को ममता आर्य की आवाज का स्वाद भी मिला।  बता दें दोनों गायकों ने अपने इस गीत का टायटल “Ban Ja Meri Byoli” नाम से दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसे सुनकर दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही है। वहीं एक व्यक्ति ने तो बात को साफ़ करते हुए लिखा कि – Pawan Gurow के लिरिक्स में DJ A Virus का संगीत अगर सुनने को मिलता है तो गीत का हिट होना तो बनता है।

यह भी पढ़ें: वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान बनाएगा उत्तराखंड

वहीं गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज कुछ ही घंटों के भीतर ही इसे कई  अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और अनेकों दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। साथ ही बता दें, इस गेट को हिट करने का श्रेय कुमाऊ के युवा कलाकार Bhanu Pahadi और Bhawana Kandpal को भी जाता है, जिन्होंने इस गीत को अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनय से तारीफे काबिल बनाया है।

यहां सुने =

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए-

https://youtu.be/3rnNa-WrO5s