उत्तराखंड संगीत जगत एक ऐसा जगत है जो केवल अपनी गायन और लेखन शैली से दर्शकों का मनोंरजन ही नहीं बल्कि उनको अपने बेहतरीन संगीत कला के माध्यम से हमेशा संदेश देता नजर आता है और हर बार की भातिं इस बार भी उत्तराखंड के संगीतकारों ने अपने नौजवान युवाओं के लिए बेहतरीन संदेश अपने गीत के माध्यम से दिया है l
यह भी पढ़े हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है यह खास गीत रिलीज
आपको बताते चले कि उत्तरखंड की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला ( anjli ramola) और रघुवीर गुसाई (raghuveer gusai ) की मधुर आवाज में नया गीत अग्निवीर ( agniveer ) रिलीज हो गया है जिसे N.R FILMS (MAA BALASUNDRI ) के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया गया है वही अंजलि रमोला नेगी उत्तराखंड की ऐसी गायिका हैं जो सम-सामयिक विषयों पर गीत लिखती एवं गाती हैं,भू कानून,कोरोना पर आधारित गीत हो या सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि गीत हो,लता मंगेशकर पर आधारित गीत अंजलि ने हर विषय को गीत के माध्यम से श्रोताओं के बीच रखा है।
यह भी पढ़े एक बार फिर दर्शकों को झुमाया गजेंद्र राणा के गीत ‘सरजू बाँठिणा’ ने
हाल ही में अंजलि ने उत्तराखंड के नौजवानों की हो रही अग्निवीर भर्ती प्रकिया पर गीत गाया है। जिसमें वह युवाओं को देश के प्रति अपना एक योगदान देने की बात कर रही है और उनको अपने इस गीत के माध्यम से प्रेरित भी कर रही है अंजलि हमेशा देश के सटीक मुद्दों पर हकीकत पर आधारित गीत गाती नजर आती है जिस वजह से उनकी हमेशा सराहना होती है और अब की बार भी वह एक ठोस मुद्दे पर अपने नए गीत को दर्शकों के बीच लेकर आयी है l वही इस बेहतरीन गीत की बात करें तो इस गीत में अपना बेहद लाजवाब संगीत Music Hariom Sharan द्वारा दिया है l
यहां सुने गीत
देखिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता प्रशांत गगोड़िया का अभिनय सफर इस इंटरव्यू में।उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।