जोशीमठ आपदा पर गीत रिलीज

0

पहाड़ पर जब-जब आपदा की मार पड़ी तो यहां के लोकगायकों ने अपने सुरों में पहाड़ का दुख और दर्द बयां किया। चाहे मालपा हादसे का गीत हो यहां फिर केदारनाथ आपदा का। हमेशा ही उत्तराखंड के लोकगायकों ने पहाड़ की पीड़ा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। अब उत्तराखंड के जोशीमठ में मकानों में आयी दरारों के बाद वहां के लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर है। अपने घरों को छोड़ने का उनका दुख और दर्द लोग खबरों के माध्यम से देख और पढ़ रहे है। लोग अपनी बुजुर्गों की जमीन को छोड़ना नहीं चाहते है। आज हर आंख नम है। पहाड़ का दर्द एक पहाड़ी से भला कौन समझ सकता है। पहाड़ के इसी दुख और दर्द को अपने सुरों में बयां कर जन-जन तक पहुंचाने का काम लोकगायिका अंजलि रमोला कर रही है। जोशीमठ आपदा पर इनका नया गीत (जोशीमठ आपदा) रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के इस नौवजवान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

इस मार्मिक गीत को सुन आपके आंखों में आंसू आ जायेंगे। जोशीमठ के लोगों का दर्द इस गीत में बयां कर गायिका अंजलि रमोला ने पहाड़ की पीड़ा को लोगों तक पहुंचाया है। जोशीमठ आपदा से जुड़े इस गीत को Shiv Charan के द्वारा रचा गया है। जबकि करुणमयी संगीत Rajveer Gusain के द्वारा दिया गया है। साथ ही इस गीत को नमस्ते फिल्म्स  ( namste films) के यू-टयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत के रिलीज होते ही लोगों ने कई कमेंट शुरू कर दिये। इस गीत में जोशीमठ आपदा में मजबूर हुए लोगों की पीड़ा को बताया गया है और सारी हकीकत इस गीत में बताई गई है l गीत को Co-Producer Simple Ji के साथ प्रोडूयस Prakash Gusain के द्वारा किया गया है l

यह भी पढ़े : देवभूमि की रक्षक मां धारी देवी आखिरकार अपने स्थायी स्थान पर हुई विराजमान

गौरतलब है कि गायिका अंजलि रमोला के गीत हमेशा ही उत्तराखंड के चलित मुद्दों पर रचे जाते है और हमेशा ही अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की समस्या को उजागर करती नजर आती है l जिसके चलते उनके गीतों को लोग उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुनते है l अब जोशीमठ आपदा पर उनका गीत रिलीज हुआ है जिसे सुन दर्शक एक बार फिर गायिका रचे गीतों की तारीफ करने लगे l आप भी खबर के नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा गीत देख सकते है, और जोशीमठ के दर्द से रूबरू हो सकते है l

यहां सुने दर्द भरा गीत –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  – 

Exit mobile version