देश की रक्षा की खातिर दिन रात सीमा पर तैनात रहने वाले वीर जवानों के अदम्य साहस,वीरता से सभी परिचित हैं,मातृभूमि की खातिर एक जवान अपनी जान की परवाह किये बिना देश के दुश्मनों को सीमा पर धूल चटाते हैं, जवान के पीछे उसका परिवार भी होता है और उसका प्रेम भी होता है बताया जाता है कि संगीत अपनी भावनाएं व्यक्त करने का श्रेष्ठ माध्यम माना जाता है जिस पर हमेशा ही बहुत ही प्रेरणा दायक गीत सुनने को मिलाते है और अब एक ऐसा ही करुणा दायक गीत’Veer Sipaiji‘ सुनने को मिला है l
यह भी पढ़े : Harshit Joshi का दर्दभरा गाना रिलीज, प्यार में बिछड़ने के बाद दिखा बुरा हाल
जी हां युवा गायक Sudhir Singh Panwar और बेहतरीन गायिका Pratiksha Bamrara की मखमली आवाज में नया गीत ‘Veer Sipaiji’ रिलीज हुआ है जिसको Hari Bhajan Panwar के यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया है l Hari Bhajan Panwar के लिखें इस गीत में Rakesh Bhatt के बेहतरीन संगीत के साथ Pawan Gusain की मिक्सिंग मास्टरिंग सुनने को मिली
यह भी पढ़े : द्रौपदी स्वयंवर के चर्चित प्रसंग का शानदार वर्णन पम्मी नवल की आवाज में, आप भी देखिए
बता दें गीत बहुत ही प्रेरणा दायक है यह एक जवान के पारिवारिक जीवन के उसके प्रेम सबंध पर आधारित है जिसमें एक जवान की पत्नी को गर्व भी है कि उसका सुहाग देश रक्षा के लिए सीमा पर तैनात है तो उसकी हौसला अफजाई में दुवाएं भी दे रही है तो वहीँ बॉर्डर से जवाब आता है कंधे में राइफल है,पीठ में पिठुवा है कैसे आऊं घर अभी ड्यूटी पर हूँ,देश सेवा में तैनात हूँ अपना फर्ज निभा रहा हूँ।और एक वीर की भांति जीत कर ही घर आऊंगा दोनों गायकों की शानदार जुगलबंदी में वीर सिपाही पर आधारित इस गीत को Aman Panwar और Suman Panwar के द्वारा प्रोडूयस किया गया है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।