Birthday Special : रेखा के बर्थडे पर जाने उनसे जुडी कुछ ख़ास बातें ,पढ़ें ये रिपोर्ट
बॉलीवुड की सुपरस्टार और टाइमलेस ब्यूटी रेखा का आज जन्मदिन है। वे 65 साल की हो चुकी हैं। रेखा हमेशा से ही अपनी पर्सनल और रील लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय रही हैं। कहा जाता है कि रेखा की खूबसूरती के पीछ कई राज हैं। जिसमें ढेर सारा पानी पीने से लेकर आयुर्वेद के नुस्खे शामिल हैं। इसलिए फिट हैं क्योंकि तली-भुनी चीजों से दूरी बनाकर रखती हैं।
Happy birthday Rekha
भानुरेखा गणेशन उर्फ़ रेखा (जन्म: 10 अक्टूबर, 1954) हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं। प्रतिभाशाली रेखा को हिन्दी फ़िल्मों की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। वैसे तो रेखा ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम से कर दी थी, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उनकी प्रविष्टि1970 की फ़िल्म सावन भादों से हुई। 2010 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
Happy birthday Rekha
एक्टिंग की बात करें तो रेखा ने हिंदी सिनेमा में काफी नाम कमाया है। डांस में माहिर होने के साथ एक्टिंग की इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा असल में कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रेखा ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती एक एक्ट्रेस बनाया गया।
Happy birthday Rekha
रेखा ने कहा कि मैं रातों-रात एक स्टार बन गई थी लेकिन जब सक्सेस मिलनी शुरू हुई तो मुझे अहसास हुआ कि केवल स्टार बनने से आप इंडस्ट्री में पहचान नहीं बनाते हैं। बल्कि एक आर्टिस्ट भी बनना आपको जरूरी होता है। मेरी मां की मदद से मैं स्टार बनीं और एक्टिंग की दुनिया को मैंने चुना। मुझे तो मार-मारकर एक्टर बनाया गया। इतना ही कहकर रेखा हंसने लगती हैं। क्योंकि वे मजाक में ये बात कह रही होती हैं।
रेखा आगे बताती हैं कि उन्होंने कभी डांस नहीं सीखा जबकि उनका पूरा परिवार डांस में माहिर था। उनकी मां ने उन्हें जबरदस्ती डांस स्कूल भेजा जहां रेखा ने कभी सीरीयस होकर डांस नहीं सीखा।