दिल की बात कहने में पीछे रह गए सोहन, फिर हुआ कुछ यूं

0
179
दिल की बात कहने में पीछे रह गए सोहन, फिर हुआ कुछ यूं

उत्तराखंड संगीत जगत की सबसे सुपरहिट अभिनेत्री मानी जाने वाली दिव्या नेगी का एक और वीडियो गीत bathe ni sakdu रिलीज़ हो चुका है, इस वीडियो गीत में प्यार भी है तो सादगी भी जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। 

यह भी पढ़े : प्रसून जोशी बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर

उत्तराखंड में बेहद चर्चित गायक Virendra Rajput के नए गीत bathe ni sakdu को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, जिसको snn films के यूट्यूब चैनल के जरिए दर्शकों के बीच जारी किया गया है। इस गीत के वीडियो को उत्तराखंड के प्रसिद्ध निर्देशक अरुण फरासी ने अलग अंदाज में निर्देशित किया है।

यह भी पढ़े  : उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मनित होंगी जौनसारी लोकगायिका रेशमा शाह

आपको बता दें की यह गीत प्रेम पर आधारित है जो की एक तरफ़ा है और वह एक तरफ़ा प्रेम इतना गहरा है की व्यक्ति उसका इजहार भी नहीं कर पाता है l कुछ इस तरीके की कहानी इस पुरे वीडिओ गीत में दिखाई है जिसमें अपनी प्यार और सादगी के जलवे उत्तराखंड की खूबसूरत अभिनेत्री दिव्या नेगी व जाने माने कलाकार सोहन उनियाल के द्वारा बिखेरे गए हैं जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहें है l

यह भी पढ़े : अर्जुन भगवन और सीमा पंगरियाल की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत ‘वीर बधर सिंह’

वही बात करें गीत में दिए सहयोग की तो इस खूबसूरत गीत को अपने संगीत से सजाने का कार्य v cash के द्वारा किया गया है जिन्होंने अपने शानदार संगीत के माध्यम से गीत को अलग जमी पर उतार है साथ इस गीत का फिल्मांकन  Sumit Benz Euro के द्वारा किया गया है l इस खूबसूरत गीत ने रिलीज होते ही युवाओं को अपनी और रिझाना शुरू कर दिया है और बेहद ही कम समय में हजारों व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है साथ ही गीत के सुंदर बोल के चलते लगातार कमेंट बॉक्स में युवाओं की जबरदस्त प्रतिक्रियाओं को बटोरने में लगा है l

 यहां देखें गीत 

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।