उत्तराखंड में आय दिन धमाकेदार गीतों की रिलीजिंग होती है जो की दर्शकों का दिन बना देते है लेकिन कुछ गीत ऐसे भी रिलीज होते है जो दिन के साथ साथ हसीन स्यामे और हसीन रातें भी बना देते है क्योंकि वह गीत कोई और नहीं बल्कि जबरदस्त डीजे पैटर्न में तैयार किए सॉन्ग होते हैं l
यह भी पढ़े बॉलीवुड के इन दो अभिनेता का हुआ बंठाधार, इज्जत की उड़ रही धज्जियां
जी हां में बात कर रही हुं हाल ही में रिलीज हुए गीत तन्खा (tankha ) की जो यूट्यूब से लेकर फेसबुक इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मिडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है l आपको बता दें की इस गीत को जीतेन्द्र तोमक्याल (JITENDRA TOMKYAL )के यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया है जो की रिलीजिंग के बाद से ही अपना जादू दर्शकों के दिलों में चलाया जा रहा है l
यह भी पढ़े दर्शन फर्स्वाण का नया भजन बालू कन्हैया हुआ रिलीज, रंगमत हुए भगत
वही आपको बता दें की इस तड़के भड़के के गीत में उत्तराखंड के चर्चित गायक जीतेन्द्र तोमक्याल Jitendra Tomkyal ने अपनी आवाज दी है और गीत के लिरिक्स सुनील नाथ गोस्वामी (Sunil Nath Goswami )के द्वारा लिखें गए है वही गीत को संगीत V Cash द्वारा दिया गया है l
यह भी पढ़े हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ ठेट पहाड़न गीत, पन्नू ने बिखेरे जलवे…….
और खूबसूरत इस खूबसूरत गीत में उभरते युवा कलाकार Mr.Baaz और Vinamrata Shah व Lacchu Pahadi का जबरदस्त अभिनय देखने को मिल रहा है l इन तीनों की एक्टिंग ने गीत को चार चाँद लगा दिए है l वही गीत की बात करें तो इस वीडिओ गीत में तनख्वाह को लेकर पूरी विडिओ तैयार की गई है जिसमे लड़का लड़की को कहता है की तेरा श्रृंगार बहुत महंगा है और मेरी तनख्वाह बहुत ही काम है और गीत में लड़की को भी महंगी शॉपिंग करते हुए दिखाया गया है l कुछ इसी अंदाज में यह डीजे पैटन का कुमाउनी सॉन्ग तैयार किया गया है जो की खूब सुर्खिया अपने अलग अंदाज के चलते बटोर रहा है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें