उत्तराखंड में बिगड़े हालात, एक बार फिर डराने लगा कोरोना

0
322
उत्तराखंड में बिगड़े हालात, एक बार फिर डराने लगा कोरोना

देश में कोरोना के बढ़ते के मामलों के बीच उत्तराखंड में भी कोरोना के नए मामले के सामने आने का सिलसिला बना हुआ है, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार समेत सभी लोगों को अब चिंता सताने लगी है.

यह भी पढ़ें: UKSSSC ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में 71 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में एक्टिव केस 147 हो गए हैं, इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित जिला देहरादून पाया गया है, यहां अकेले 44 संक्रमित मरीज हैं, जिसके बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ.

यह भी पढ़ें: सुमन की पहल पर देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गवाह बनेगा उत्तराखंड।

राज्य में कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी की सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है, लगातार वायरस के फन फैलाते ही धामी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है, इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन प्लांट पर ध्यान देने और बेडों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।