उत्तराखंड (Uttarakhand) की युवा सिंगर करिश्मा शाह (Karisma Shah) इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव दिखाई दे रहीं हैं. उत्तराखंड के पुराने गानों के मैशअप गाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा शाह का नाम आज के युवाओं में काफ़ी प्रसिद्ध है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज़ वायरल होती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की हैं करिश्मा का लुक उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jubin Nautiyal ने शेयर किया अपने नए गाने का पोस्टर, जानें कब होगा रिलीज़।
दरअसल, करिश्मा शाह (Karisma Shah) ने अपने फेसबुक पेज से अपने 2018 में रिलीज़ हुए हिमाचली मैशअप (Himachli mashup) की शूटिंग के दौरान की फोटो पोस्ट की है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने फैंस को बहुत ही सुन्दर संदेश दिया है. उन्होंने लिखा, ‘कौन कहता है विचार बड़े होने से कुछ नहीं होता, बड़े विचार ही तो सुनहरे कल की पहली सीढ़ी होते हैं।’ करिश्मा शाह ने फोटो में हिमाचल की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई है। सिर पर हिमाचली टोपी और वास्केट पहने उनका यह लुक काफ़ी आकर्षक लग रहा है। करिश्मा के फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहें हैं।
कौन कहता है विचार बड़े होने से कुछ नहीं होता,बड़े विचार ही तो सुनहरे कल की पहली सीढ़ी होते हैं ???? सुप्रभात ????????❤️आपका दिन मंगलमय हो” ????
Posted by Karishma Shah on Tuesday, 4 August 2020
यह भी पढ़ें: मैं बजो मुरली वीडियो हुआ रिलीज़ ,संजू सिलोड़ी संग सीमा भारती की जमी जोड़ी !
बता दें, करिश्मा शाह (Karisma Shah) इन दिनों सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस के साथ लगातार बनी रहती हैं. वे अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से और फेसबुक पेज से लगभग हर दिन ही फोटोज़ या वीडिओज़ पोस्ट करती रहती हैं। उत्तराखंड की अलग अलग जगहों के पुराने गानों को नए तरीक़े से गाकर एक बार फिर उन गानों को जीवंत कर दिया है। करिश्मा शाह (Karisma Shah) के फैंस उन्हें कितना प्यार करते है इस बात का अंदाजा तो उनके फेसबुक (Facebook) पेज पर उनके फॉलोवर्स देखकर ही लगाया जा सकता है अभी करिश्मा के फेसबुक पेज को 67 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।