नवरात्रि को लेकर उत्तराखंड संगीत जगत में भजन रिलीजिंग की कतार लगी पड़ी हैं, इस मौके पर उत्तराखंड के युवा गायक बालकृष्ण थपलियाल के साथ गौतम सुण्डली ने अपनी आवाज में नया भजन रिलीज कर दिया है, इस नए भजन को Maa Jwalpa Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है l
यह भी पढ़े : पुरानी लोक धुन पर संदीप सोनू की आवाज का चला जादू, सुन दंग हुए दर्शक
नवरात्रों के इस पर्व में जहां बाजारों में माता रानी के मनमोहक मूर्तियां सज गई हैं, तो वहीं चारों ओर माता के नाम की धूम मची हुई है, हर तरफ माता के गीत के गीतों सुनाई पड़ रहे हैं, जिसे देखते हुए अब Maa Jwalpa Music ने भी माता रानी को समर्पित नया भजन ‘माता का नौराता’ अपने यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज कर दिया है, क्योंकि मौका मां के खास नौ दिनों का है तो मां ज्वाल्पा कैसे पीछे रह जाता l
यह भी पढ़े : अपनी आवाज से फिर दिल जीत ले गया उत्तराखंड का ये फौजी, वीडियो हो रहा वायरल
बता दें इस वीडियो में माता के नौरातों का जिक्र किया गया है , साथ ही मां के दिव्य शक्ति का वर्णन भी किया गया है, यह भजन मन को मोहने वाला है, वही गौतम सुण्डली के लिखें इस भजन ‘माता का नौराता’ में देहरादून डालनवाला जन विकास कल्याण समिति एवं कीर्तन मंडली का भरपूर सहयोग देखने को मिला वीडियों में कीर्तन मंडली मां की भक्ति में रमी नजर आ रही थी जो की वाकय में मनमोह लेने वाला दृश्य था देखने वालों के लिए भी और सुनने वालों के लिए भी l साथ ही शैलेन्द्र शैलू का संगीत इस शानदार भजन में सुनने को मिला, वैसे तो मां से ही हर दिन है लेकिन मां के इन नौ दिनों को माँ ज्वाल्पा म्यूजिक ने अपने नए भजन से और भी शानदार बना दिया है जो कि तारीफे काबिल है l
यहां सुने भजन –
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।