शिल्पा शिंदे द्वारा लगाए गए आरोपों पर खुलकर बोले सिद्धार्थ शुक्ला

0

शिल्पा शिंदे द्वारा लगाए गए आरोपों पर खुलकर बोले सिद्धार्थ शुक्ला

‘बिग बॉस 13’ जीतने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिल्पा ने दावा किया कि वो सिद्धार्थ के साथ के रिलेशन में थीं। वैसे सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन लड़कियां सिद्धार्थ के गुडलुक्स की दीवानी हैं। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। शहनाज तो प्यार का इजहार भी कर चुकी हैं। अब ऐसे में सिद्धार्थ का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।

हैरी पॉटर’ एक्टर को घेरा कोरोना वायरस ने, वायरल हो रही ये खबर

सिद्धार्थ शुक्ला अपने इस इंटरव्यू में शिल्पा के आरोपों के साथ-साथ अपने रिलेशनशिप और शहनाज गिल से रिश्ते को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने दिल्ली टाइम्स अखबार को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बातें की हैं. उन्होंने मिल रही फीमेल अटेंशन पर मुस्कुराते हुए कहा- ‘ये काफी अमेजिंग है लेकिन ये लड़कियां कहां हैं? क्या वो केवल इंटरनेट पर ही हैं?’. इसके अलावा उन्होंने फिलहाल शादी करने की बात से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा- ‘अभी शादी करने का कोई प्लान नहीं है. मैं किसी को डेट नहीं कर रहा. मैं उतना ही सिंगल हूं जितना मैं हो सकता हूं’.

हार्दिक पांड्या ने मंगेतर नताशा स्तांकोविक के साथ मनाई पहली होली, तस्वीरें वायरल

उनसे शिल्पा शिंदे के द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘अगर आप दूसरों पर पत्थर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं, तो ये दिखाता है कि आप खुद से कितने इनसिक्योर हैं. मैं केवल उन सभी के लिए खेद महसूस करता हूं. ये बहुत ही अजीब है, इन सभी अफवाहों और विवादों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’. बता दें कि शिल्पा ने कहा था कि वो सिद्धार्थ को डेट कर चुकी हैं. लेकिन उनका ये रिश्ता तनाव भरा था. उनका आरोप था कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके साथ मारपीट और गाली गलौच करते थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को लेकर भी चौंकाने वाली बात कही. सिद्धार्थ ने बताया कि ‘मैं उसके संपर्क में नहीं हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं उसके शो को फॉलो नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं बिग बॉस खत्म होने के बाद अगर किसी कंटेस्टेंट से मिला हूं तो वो शहनाज है’. वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल अपने शो ‘मुझसे शादी करोगे’ पर ही ये कई बार कबूल कर चुकी हैं कि वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं

Exit mobile version