बिग बॉस के पिछले सीजन में अपने बेबाक अंदाज से विजेता बने सिद्धार्थ शुक्ला एवं बिग बॉस की प्रतिभागी शहनाज गिल टोनी कक्कर एवं नेहा कक्कर के नए गीत शोना शोना में एकसाथ नजर आए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की भावना का बॉलीवुड कनेक्शन !जानिए भावना बड़थ्वाल का सफर इस रिपोर्ट में !
बिग बॉस सीजन 13 में बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला एवं शहनाज गिल की दोस्ती के चर्चे आम थे,प्लेबैक सिंगर एवं अभिनेत्री शहनाज गिल ने अपनी मासूमियत से सभी बिग बॉस के फैंस का दिल जीता था,और अब इन दोनों सितारों को एक साथ शोना शोना वीडियो में एक साथ देखा गया है।
यह भी पढ़ें: मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल गीत,उत्तराखंड से मिल रहा बेशुमार प्यार !
शोना शोना वीडियो सॉन्ग को मात्र एक ही दिन में 1 करोड़ से अधिक दर्शक देख चुके हैं,इससे पहले सिद्धार्थ शहनाज दर्शन रावल के भुला दूंगा वीडियो में नजर आई थी,बिग बॉस के घर से ही इन दोनों की केमिस्ट्री शानदार नजर आई थी जिसके बाद अब ये जोडी म्यूजिक वीडियो में नजर आने लगी है।
यह भी पढ़ें: यो यो हनी सिंह ला रहे हैं एक और पार्टी स्पेशल! इप्सिता का होगा डेब्यू।
बॉलीवुड के गलियारों में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है,इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनका शोना शोना गीत मात्र 24 घंटों में ही करोड़ों दर्शकों की पसंद बन चुका है,अब इनके फैंस इनकी जोड़ी को किसी फिल्म में देखना चाहते हैं,दर्शकों की ये ख्वाईश कब पूरी होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
यह भी पढ़ें: Baba Ka Dhaba: रोते बुजुर्ग का वीडियो देख पिघला बॉलीवुड, सेलेब्स ने की मदद की अपील।
फ़िलहाल आप टोनी कक्कर एवं नेहा कक्कर की आवाज में रिकॉर्ड गीत एवं सिद्धार्थ शहनाज की जोड़ी से सजे शोना शोना म्यूजिक वीडियो का आनंद लीजिए।
अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़िए।