भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं,वनडे में शुभमन दोहरा शतक जड़ चुके हैं और बीते दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 126 रनों की धमाकेदार पारी के साथ अपने टी20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ चुके हैं,लेकिन कल के मैच के दौरान मैदान में इण्डिया की जीत और शुभमन के शतक के अलावा एक फैन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
यह भी पढ़ें: बेडू पाको बारामासा, पहाड़ों में बेड़ू न खाया तो क्या खाया
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल हर पारी से क्रिकेट जगत में अपने नाम नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं,22 गज की पिच में शुभमन गिल की बल्लेबाजी से अच्छे खासे गेंदबाज खौफ खाते हैं लेकिन 23 वर्षीय शुभमन गिल की चर्चाएं मैदान के बाहर भी खूब होती हैं।मॉडर्न डे क्रिकेट में खिलाड़ियों के स्टाइल एवं लाइफस्टाइल में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें: सुरी सजवाण की आवाज में धूम मचा रहा उनका नया गीत, हर तरफ हो रही तारीफ
शुभमन गिल की फैन फोल्लोविंग जितनी उनकी बल्लेबाजी के दम पर है उसके दूसरी तरफ लुक्स के मामले में भी शुभमन किसी से कम नहीं हैं,उनकी दीवानगी का जलवा कल के मैच में भी देखने को मिला,दर्शक दीर्घा में बैठी एक फैन की तरफ जब कैमरा घूमा तो उसपर लिखे नोट्स ने सुर्खियां बटोर ली दरअसल फैन ने पोस्टर पर एक स्पेशल डिमांड रखी थी वो किसी और से नहीं बल्कि डेटिंग साइट टिंडर से थी जिसमें वो लिखकर लाई थी “टिंडर शुभमन से मैच करा दो” क्यूट फैन टिंडर से शुभमन गिल से मैच कराने की मांग कर रही थी।
यह भी पढ़ें: पर्दे पर साथ आने को तैयार यह बॉलीवुड कपल, खुद किया खुलासा
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है शतक जड़ने के बाद शुभमन ने इस लम्हे को स्पेशल अंदाज में सेलेब्रेट किया।विराट कोहली के बाद शुभमन नैशनल क्रश बनते जा रहे हैं,इससे पहले भी शुभमन का नाम सारा तेंदुलकर और सारा खान से जोड़ा जाता रहा है हालाँकि शुभमन ने कभी पब्लिक्ली इसे स्वीकारा नहीं अभी फ़िलहाल वो अपने सपने को पूरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रैपर राज सिंह का नया रैप सांग रिलीज, लिरिक्स का हल्लाबोल
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।