अल्मोड़ा निवासी शुभम मेहरा ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मालदीव में हो रही साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर टीम इंडिया और अल्मोड़ा नगर का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें: देहरादून की आशी टिटोरिया बॉलीवुड में कर रही कमाल,नया वीडियो किया रिलीज़।
उत्तराखंड का युवा लगातार आए दिन प्रदेश का नाम रोशन करता है, प्रतिदिन मिल रही ऐसी खबरें बताती हैं कि किस तरह पहाड़ का युवा आए दिन प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा करता है, इस कड़ी में अब शुभम मेहरा का नाम भी शामिल हो गया है, अल्मोड़ा के शुभम ने अपने नाम बड़ी उप्बल्धि हासिल की है, जिसके बाद से ही प्रदेशवासी लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन सतर्क रहें लोग, भारी तबाही की आशंका
शुभम मेहरा ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मालदीव में साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में रजत मेडल जीत कर टीम इंडिया और अल्मोड़ा नगर का नाम रोशन किया है, बताते चलें कि शुभम इससे पहले दो बार मिस्टर कुमाऊं तथा एक बार मिस्टर यूपी रह चुके है,उन्होंने नार्थ जोन चैम्पियनशिप में ब्रांज मेडल भी जीता है,शुभम मूल रुप से बागेश्वर जिले के कौसानी के रहने वाले है तथा वर्तमान में अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में रहते है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।