शुभ का नहीं लग रहा आयुषी के बिना जी, फिर हुआ यह

0
183
शुभ का नहीं लग रहा आयुषी के बिना जी, फिर हुआ यह

उत्तराखंडी युवाओं की पहली पसंद बने गायक arun topal का नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज़ हो गया है, जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l और हमेशा की तरहं arun topal का नया गीत दर्शकों को अपने प्यार के रंग में भिगोने में कामयाब हो रहा है l 

यह भी पढ़े : प्रकाश जोशी की आवाज में नया गीत जल्द होगा रिलीज, पोस्टर ने ही लूट ली वाह वाही 

आपको बता दें की उत्तराखंड के तेजस्वी गायक arun topal का नया गीत लगदु मेरु जी नी (Lagdu Meru Jee Ni)  रिलीज हो गया है l जिसको ‘मांगल प्रोडक्शन’ (Maangal Productions) के बैनर तले रिलीज किया गया है l जिसने की रिलीजिंग के बाद से दर्शकों को प्यार के रंगीनी नजारों को महसूस कराने पर मजबूर करा दिया है आखिर करें भी क्यों न क्योंकि गीत है ही इतना शानदार l

यह भी पढ़े : ईगास-बग्वाल पर रिलीज हुआ ‘मंगसीर बग़्वाल’ गीत, दर्शकों को पसंद आया ये तोहफा

ही आपको यह भी बता दें की उत्तराखँड के रैपर सूरज त्राटक (SURAJ TRATAK जिन्होंनें उत्तराखँड की भाषा को विदेशों तक प्रमोट किया, उनके रैपिंग ट्रैक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, और अब उन्होंने इस नए गीत (Lagdu Meru Jee Ni) के शानदार लिरिक्स लिखें है साथ ही गीत को कम्पोज भी किया है l वही गीत के फिल्मांकन का कार्य भार Ramesh Samant के द्वारा संभाला गया है जबकि गीत के म्यूजिक वीडियों को एडिट  Dhananjay Dhyani के द्वारा किया गया है l वही बात करें  निर्देशक की तो Avinash Dhyani इस नए म्यूजिक वीडियों के निर्देशक रहें और गीत को Produced Vijay Bhatt के द्वारा किया गया है l

यह  भी पढ़े : रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बना ‘मेरी पहाड़न’ गीत, जानें क्या है खास बात

वही इस नए गीत को दर्शकों के जुबां पर चढ़ने की सबसे बड़ी वजह है गीत को फिल्मानें वाले कलाकार रहें है जिन्होंने अपने मासूम किरदारों से गीत में चार चाँद लगा दिए और दर्शकों को गीत में आखिर तक बनाए रखा है,और वह कलाकार कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम कलाकार शुभ चंद्र(shubh chndra) और बेहद चर्चित अभिनेत्री Aayushi yashwardhan रहें है l दोनों कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन ने गीत की दिशा ही बदल दी है l जिसके बाद से गीत को देखने वालों का तांता लगातार बढ़ता ही जा रहा है,और गीत से लेकर गीतकारों और कलाकारों के प्रति कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दर्शकों के द्वारा देखने को मिल रही है l

यहां सुने गीत 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।