शार्ट फिल्म पापा की परी ने दिया बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ का सन्देश !

0
papa ki pari short film

जरूर पढ़ें : ‘पापा की परी’ शार्ट फिल्म की शूटिंग पूरी !! निर्देशक अशोक चौहान जल्द रिलीज करने की तैयारी में !!

पापा की परी शार्ट फिल्म माहेश्वरी फिल्मस पर रिलीज़ हो गई है, जो कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सन्देश देती है। उत्तराखण्ड के अभिनेता एवं निर्देशक आशु चौहान पापा की भूमिका में हैं ,बेटी का किरदार शिवांगी देवली तथा माँ की भूमिका में रीता भंडारी हैं। बाल कलाकार के रूप में किंजल शर्मा दिखीं।

जरूर पढ़ें : जख गर्मियों मा रैन्दी च ठण्ड नाम च वैकु उत्तराखण्ड ! पलायन पर बना पहाड़ी रैप यूट्यूब पर छाया !

एक पिता का अपनी बेटी के जीवन में बहुत महत्त्व होता है ,जीवन में सबसे बड़ा कन्यादान करने का सौभागय एक पिता को ही प्राप्त होता है,इसीलिए अपने पापा की परी होती हैं बेटियां। 6 मिनट की शार्ट फिल्म के माध्यम से निर्देशक आशु चौहान ने समाज को सन्देश दिया है कि बेटियों को बचाओ और उन्हें इस योग्य बनाए कि समाज में इस बात का भ्रम ही समाप्त हो जाए कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।

जरूर पढ़ें : रोहित के गीत रुपसा रमोति का वीडियो जल्द ! रिलीज़ हुआ प्रोमो ! संजू सिलोड़ी और अनामिका होंगी मुख्य भूमिका में !

देखिए शार्ट फिल्म पापा की परी।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan

Exit mobile version