प्यार की परिभाषा को व्यक्त करता है ये उत्तराखण्डी गीत
इन दिनों उत्तराखण्ड जगत में एक से बढ़कर एक गीत रिलीज हो रहे हैं जो दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं उत्तराखण्डी गीतों को नया अंदाज दे रहे हैं जरूरी नहीं कि डांसिग वाले गीत ही दर्शकों को ज्यादा पंसद आते हैं अगर शब्दों में गहराई हो तो हर गीत दर्शकों के दिलों को छू जाता है। आज उत्तराखण्ड के गीतों में मनोरंजन की मात्रा ज्यादा हो गयी है लेकिन कुछ गीत ऐसे होते हैं जो मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों को सोशल मैसेज भी देने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक ऐसा उत्तराखण्डी गीत रिलीज हुआ जिसमें मनोरंजन के साथ साथ सोशल संदेश को ध्यान में रखते हुए नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया गया है। इस गीत के बोल हैं “शाॅपिंग” जिसको गाया है दीपा धामी और रैप किया है सूरज त्राटक ने व निर्देशन दिया है अंकित चमोली ने, संगीत से सजाया है अभिजय शर्मा व जूरेक्स ने। इस गीत में अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं सूरज त्राटक व खुशी गैहत्यारी।
कोविड 19 के चलते टीवी सिरियल जगत की मशहूर अभिनेत्री घर में कुछ ऐसे बिता रही है समय
इस गीत में सोशल संदेश देते हुए कहा जा रहा है कि वो वक्त गया जब लड़के ही लड़कियों का खर्चा उठाते थे, ये आधुनिक पहाड़ की बेटी है जो पढ़ी लिखी है खुद भी सक्षम है और प्रेम भी करती है और ताने मार मार के अपने साथी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है। इस गीत को यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं और दर्शकों को भी यह गीत खूब पंसद आ रहा है। आप भी इस विडियो को यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं।