Shooting Video Updates कैन भरमाई गीत तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि पिछले साल यानि 12 अप्रैल 2018 को रिलीज हुआ था। इस गीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर लिया था और अभी भी यह गीत लोगों के दिलों में जगह बनाया हुआ है। इस गीत के वीडियो का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार था। आप लोगों को ये सुनकर बड़ी खुशी होगी कि इस गीत के वीडियो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसका वीडियो आपको देखने को मिलेगा। इस गीत से फेम में आये अनिशा रांगण और केशर पंवार के संगीत कैरियर में बड़ा ही उछाल नजर आया और ये दोनों रातो-रात स्टार बन गये। उसके बाद इन्होंने कई सुपरहीट गीत दिए। Shooting Video Updates
अजय सोलंकी का किया जा रहा है विरोध, विरोधियों को फेसबुक पोस्ट में दिया शानदार जवाब
आपको बता दें कि इस गीत के आडियो में अभी तक 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और अब इसके वीडियो के शूटिंग की शुरूवात कल यानि 2 अगस्त से शुरू हो चुकी है जिसमें अभिनय संजू सिलोड़ी और भावना रावत कर रहे हैं जिसके कैमरामैन और निर्देशक यूवी नेगी हैं। इस दौरान यूवी नेगी शूटिंग की लोकेशन से लाइव भी नजर आये।
अब देखना यह होगा कि इस गीत का वीडियो क्या धमाल मचाता है खैर ये तो वक्त ही बतायेगा। तब तक आप इस गीत के आडियो वर्जन का मजा लीजिए ।