Uttarakhandi Shooting
Uttarakhandi Shooting:चम्बा टिहरी में चल रही है इन उत्तराखंडी गीतों की शूटिंग,जानिए कौन से हैं ये गीत
आजकल उत्तराखंड में चम्बा व टिहरी के रमणीक स्थानों में कईं उत्तराखंडी गीतों की शूटिंग चल रही है। इन गीतों में ‘रुपसी मेरु नौ’ ,’देहरादून की तारा’,’राजी ‘,’अनिता गेल्या’ व ‘दूर परदेश’ जैसे गीत शामिल हैं। और जल्द ही इन गीतों के वीडियो आप सभी के बीच होंगे।
यह भी पढ़ें : त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी शिकारा,जानें कैसी है फिल्म
Uttarakhandi Shooting
उत्तराखंड के नामी कलाकार भी जुड़े हैं प्रोजेक्ट में
एन.पी. फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इन प्रोजेक्टों के साथ उत्तराखंड के कई नामी कलाकारों के नाम जुड़े हुए हैं। जिनमें से इन गीतों का निर्देशन कर रहे हैं निर्देशक अरुण फ़ारसी और एडिट कर रहे नागेन्द्र प्रसाद तथा कैमरा कर रहे हैं सोनी कोठियाल।साथ ही टिहरी व चम्बा की बेहतरीन लोकेशन आपको इन गीतों के माध्यम से देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड का यह सितारा अपनी इस फिल्म के लिए नहीं लेगा कोई फीस ,जानिए कारण
Uttarakhandi Shooting
वे गीत जिनकी हो रही है शूटिंग
इन गीतों में पहला गीत ‘रुपसी मेरु नौ ‘ है जिसको गाया है उत्तराखण्ड के प्रसिध्द गायक गजेंद्र राणा व मीना राणा ने, इस गीत में अभिनय किया है नीरज डबराल,नागेंद्र प्रसाद ,दिगंबर कठैत और रूपा गुसाईं ने,साथ ही गीत को लिखा है दिगम्बर कठैत ने,इसके म्यूजिक डायरेक्टर ज्योति प्रकाश पंत व रिकॉर्डिस्ट विक्की जुयाल हैं । यह गीत टिहरी के विभिन पट्टियों का वरण है, गीत पूरा डीजे पैटर्न पर बना है।और 13 फरवरी को यह वीडियो np films पर रिलीज होगा।दूसरा गीत है ‘देहरादून की तारा’ जिसमें आवाज दी है गीताराम कनस्वाल जो हार्दिक फ़िल्म से 8 तारीख़ को रिलीज़ होगा।
यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13 के चक्कर में इन कंटेस्टेंट की लव लाइफ हुई बर्बाद
Uttarakhandi Shooting
इस श्रेणी में तीसरा गीत ‘राजी’ है जिसमे स्वर दिया है प्रदीप कोहली व अंजलि रमोला ने। साथ ही इसमें अभिनय कर रहे हैं अर्चना व नीरज। यह गीत np films पर 9 फ़रवरी को रिलीज होगा।चौथा गीत ‘अनिता गेल्या’है जिसमे स्वर दिया है महेश पंवार व रजनी राणा ने और अभिनय किया है नितेश भट्ट व अर्चना पंवार ने। जल्द ही यह गीत विराज म्यूजिक से रिलीज़ होगा।और इस क्रम में पांचवां गीत है ‘दूर परदेश’ जिसमे स्वर दिया है वीरेंद्र बिष्ट और रश्मि गैरोला ने।तथा अभिनय किया है आनंद राणा व पिंकी रावत ने। यह गीत आज ही Jmd Entertainment पर रिलीज हुआ है।जिसे आप यहां देख सकते हैं।