हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बन रही मेरी सजीला वीडियो की शूटिंग इन दिनों कोटद्वार में सावन की फुहारों के बीच हो रही है,वीडियो में अजय सोलंकी और नेहा महरोत्रा नजर आने वाली हैं।
कोटद्वार में np films production मेरी सजीला की वीडियो शूटिंग में लगी है,नागेंद्र प्रसाद के निर्देशन में बन रही सजीला वीडियो में अजय सोलंकी और नेहा महरोत्रा स्टारकास्ट हैं,कमान सिंह तोपवाल एवं अनिशा रांगड़ की आवाज में ये गीत रिकॉर्ड हुआ है,हार्दिक फिल्मस इसे सीधे वीडियो फॉर्मट में रिलीज़ करने की तैयारियों में है।
अजय सोलंकी और नेहा महरोत्रा को रोनी शाह कोरियोग्राफ कर रहे हैं,शानदार टीम के संयोजन से वीडियो स्क्रीन पर देखने योग्य होगी।शूटिंग स्थल से मेरी सजीला वीडियो की तैयारियों की कुछ तस्वीरें सोशल दर्शकों के लिए साझा की हैं ,जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है इन दिनों पहाड़ों का मौसम शूटिंग के लिए काफी अनुकूल है बारिश जरूर आफत बन कर बरस रही है लेकिन कलाकारों के जज्बे पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है और इसी महीने कई वीडियो पहाड के सौंदर्य के दर्शन पूरी दुनिया को करा रही हैं।
जब तक वीडियो निर्माण जारी है तब आप इस गीत को मोबाइल प्लेटफार्म पर सुन सकते हैं।