फीचर फिल्म पितृकुड़ा की शूटिंग शुरू,गढ़वाल की अनोखी विरासत को दिखाएगी फिल्म।

0

उत्तराखंड फिल्म जगत के प्रसिद्ध लेखक एवं निर्देशक प्रदीप भंडारी इन दिनों गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा की शूटिंग में व्यस्त हैं,बीते दिन मसूरी में फिल्म का मुहूर्त शॉट फिल्माया गया,गढ़वाल की ऐतिहासिक परंपरा को फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने लाया जाएगा।

shooting-of-feature-film-pitrikuda-started-an-effort-to-preserve-the-unique-heritage-of-garhwal

पढ़ें यह खबर: संजय भंडारी की धमाकेदार वापसी,सोनपरी वीडियो रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल।

उत्तराखंड फिल्म जगत की सुपरहिट फिल्म कैका बाना उत्तराखंड की राजनीति पर आधारित फिल्म ‘हेलो यूके’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में बना चुके अभिनेता,निर्देशक एवं पी.बी फिल्म्स के निर्माता प्रदीप भंडारी अब गढ़वाल की एक और विरासत को बड़े परदे पर फिल्म के जरिए लाने वाले हैं,गढ़वाली फीचर फिल्म ‘पितृकुड़ा’ पर वो बड़े लम्बे समय से कार्यरत थे जो अब पूरा होने जा रहा है।

पढ़ें यह खबर: तीलू रौतेली पुरस्कार की हुई घोषणा, इन महिलाओं और किशोरियों को मिलेगा सम्मान

गत माह फिल्म के लिए देहरादून में नए कलाकारों की खोज के लिए ऑडिशन का आयोजन हुआ जिसमें चयन समिति ने कई कलाकारों को फिल्म के लिए चुना,पितृकुडा गढ़वाल क्षेत्र में एक अनोखी परंपरा है यहाँ पर अपने पित्रों की याद में गाँव के एक निर्धारित स्थान पर नदी से लाए पत्थरों को अपने पितृ के रूप में स्थापित किया जाता है और गाँव के सभी पित्रों को वहां पर स्थापित किया जाता है,ऐसा माना जाता है कि जब तक ऐसा ना किया जाए मृतक की आत्मा को शांति नहीं मिलती।

पढ़ें यह खबर: मनोज आर्य के गीतों ने मचाया धमाल,अरे दाज्यू रिलीज़ होते ही बटोर रहा सुर्खियां।

गढ़वाल की इस अनोखी परंपरा को दर्शक बड़े परदे पर देख पाएंगे और आज की पीढ़ी भी अपने पुराने रीति रिवाजों से जुड़ पाएगी,फिल्म को प्रदीप भंडारी के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है,सह निर्देशक की भूमिका में पदम् गुसाईं,विजय भारती तकनीकी निर्देशक की भूमिका निभा रहे हैं,फिल्म को उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार नागेंद्र प्रसाद फिल्मा रहे हैं,हाल ही में नागेंद्र प्रसाद ने पोथली एवं प्रधानी जी जैसी सुपरहिट फिल्मों में फिल्मांकन किया है।

पढ़ें यह खबर: किशन महिपाल के नाम एक और उपलब्धि, फैंस का तहे दिल से किया धन्यवाद

फिल्म में नए एवं पुराने कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा प्रसिद्ध कॉमेडियन राजेश जोशी,कई फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए सुर्खियां बटोर चुकी शिवानी भंडारी,शुभ चन्द्रा सहित कई कलाकार नजर आएंगे,फिल्म में जितेंद्र पंवार,संजय कुमोला,आशीष गुसाईं,प्रीति काला,प्रेरणा भंडारी के गीत होंगे,संजय कुमोला एवं अमित वी कपूर फिल्म का संगीत तैयार करेंगे,फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य होने के बाद अक्टूबर तक फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ हो सकती है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version