शिव भक्त दर्शन फर्स्वाण ने महाशिवरात्रि से पहले रिलीज किया ‘शिव जोगी’ भजन

0

शिवरात्रि के खास मौके पर उत्तराखंड के चर्चित गायक दर्शन फर्स्वाण ने नया भक्ति भजन (शिव जोगी) रिलीज किया है, दर्शन खुद भगवान शिव के भक्त हैं और इससे पहले भी कई शिव भक्ति में गीत गा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: एक ही तो दिल है पांडवाज, कितनी बार जीतोगे,धुयाँल लग गई पूरे गढ़वाल में।

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाते हैं, इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी शनिवार को मनाई जाएगी, महाशिवरात्रि के इस महान दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इस दिन हर कोई शिव भक्ति में डूबे रहते हैं, शिवरात्रि के इस खास अवसर पर उत्तराखँड के जाने -माने गायक दर्शन फर्स्वाण नया भजन SHIV JOGI लेकर आए हैं, दर्शन जो आप सभी को भोलेनाथ के रंग में रंगाने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करते हैं, समय समय पे दर्शन कई शिव भजन लेके आते हैं, तो भला वह इस खास मौके पर क्यों चुप रहते, बता दें दर्शन के इस भजन को उनके ऑफिसियल यूट्यूब से दर्शक के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकगायक वीरेंद्र राजपूत दिल्ली में उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार सम्मानित।

वीडियो में दर्शन शिवजी की महिमा का गुणगान करते दिखे, LB shivam bhatt के लिखे इस शिव भजन को दर्शन ने अपनी आवाज दी है, जो बेहद कर्णप्रिय है, विशाल शर्मा के संगीत ने इस भजन को और भी लाजवाब बनाया, जिसकी रिदम सुभाष पांडे ने तैयार की है, भजन का फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य नवी बर्थवाल ने किया है, वा निर्देशन सोहन चौहान किया गया है, दर्शन की आवाज में पिरोया यह शिव भजन लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है.

यहां देखें पूरा भजन:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version