सावन की बौछारों के साथ शिवा भट्ट का शानदार भजन रिलीज़

0
175
सावन की बौछारों के साथ शिवा भट्ट का शानदार भजन रिलीज़

उत्‍तराखंड में सावन 17 जुलाई यानि आज से शुरू हो गया है, सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है, प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है, इस बीच गायक भी एक से बढ़कर एक शिव भजनों से इन दिनों को खास बना रहे हैं, इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के चर्चित गायक शिवा भट्ट ने भी शिव भक्तों को नए भजन का तोहफा दे डाला है.

यह भी पढ़ें: बहु की इंस्टा रील्स से परेशान ससुर का वीडियो में छलका दर्द, मजे ले रहे लोग

सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित है, उत्‍तराखंड में सावन 17 जुलाई यानि आज से शुरू हो गया है, जिस अवसर पर गायक Shiva bhatt ने भोले के भक्तों को खुश करने के लिए नया शिव भजन रिलीज किया है यह भजन उन्हीं के यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया, उनके इस भजन ने शिव भक्तों पर जादू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल पहाड़ी की आई चिट्ठी,सूरज और ख़ुशी की जोड़ी स्क्रीन पर फिर हिट।

शिवा भट्ट का नया भजन बरखा लगी रूम झूमा दर्शकों के बीच कम समय में जमकर वायरल हो रहा है, बरसात का मौसम और भोलेनाथ का ऐसा भजन मन को बेहद सूकून दे रहा है, यही कारण है कि उनका यह भजन लगातार भारी संख्या में सुना जा रहा है, इसके वीडियो में शिवा भोलेनाथ के रंग में रंगमत दिखाई दिए, उनके साथ सभी दर्शकों ने भी इस भजन का भरपूर आंनद लिया.

यहा देखें वीडियों:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।