टायटल देख कर तो आप समझ ही गए होंगे यहाँ किसकी बात होने वाली है,जी हाँ शराब के शौकीनों के लिए उत्तराखंड कुमाऊ के चर्चित युवा गायक Dk Arya नया गीत लेकर आए हैं, Katyur Films Production के बैनर तले Dk Arya का गीत Whiskey Rum Khatam रिलीज़ हुआ है।इस गीत में क्या कुछ ख़ास है पढ़ें ये रिपोर्ट।
यह भी पढ़े : विराट-अनुष्का पहुंचे ऋषिकेश, वायरल हो रही तस्वीरें
पहाड़ी हो या कुमाउनी दोनों ही शराब के खूब शौक़ीन हैं,उन्हीं की फरमाइश पूरी करता Dk Arya का नया गीत Whiskey Rum Khatam Katyur Films Production के बैनर तले रिलीज़ हुआ है, जिसको रोहित भंडारी ने अपने शानदार संगीत से सजाया है जिसके चलते गीत दर्शकों के बीच और भी लोकप्रियता बटोरे जा रहा है l पहाड़ी शादियां हो या कोई अन्य समारोह पहाड़ी दो पैग के बाद जमकर थिरकते हैं,ऐसा ही Katyur Films का नया गीत भी दर्शा रहा है कि पहले थोड़ा थोड़ा विह्स्की पियेंगे फिर रम और तब भी ना हो तो उसके बाद दम लगाएंगे और फिर जबरदस्त डांस होगा और उतरते ही हुक्का भरा जाएगा l कुल मिलाकर मजे किए जाएंगे l
यह भी पढ़े : मलारी में टूटा ग्लेशियर, दहशत का माहौल
वही आपको बताते चले की गीत का फिल्मांकन Shubham negi के द्वारा किया गया है जबकि पुरे वीडियों गीत को उत्तराखंड के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन में तैयार किया गया है l वही Daulat Katyur इस गीत के प्रोडूयसर रहें है l
यहां सुने गीत –
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।