Shaktimaan
हर कोई शक्तिमान को भली भाँती जानता है। भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जिसने शक्तिमान न देखा हो। बच्चे तो बच्चे, बड़ों ने भी पूरे चाव से यह सीरियल देखा है। इसका हर एक किरदार और डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में बसा है। यह सीरियल 2005 में खत्म हुआ था। अब आपको दिखाते हैं , 14 साल बाद अब कैसे दिखते हैं इसके मुख्य कलाकार। गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री उर्फ सबका हीरो शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना अब 60 साल के हो चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में काम किया था।
Shaktimaan
वीडियो : इस गीत में नहीं चल पाया केशर पंवार और अनीशा रांगण के स्वरों का जादू
सीरियल की गीता विश्वास यानी वैष्णवी महंत अब 44 साल की हो चुकी हैं। वह आखिरी बार सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ में नजर आईं थीं।
इससे पहले वो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में भी काम कर चुकी हैं।’पावर’ जैसे एक शब्द के तकिया कलाम से अपनी ताकत दिखाने वाले डॉ जैकॉल का किरदार निभाया था ललित परिमू ने। वे कई फिल्मों में भी अहम रोल निभा चुके हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ऋषि कपूर से मिलने पहुंची न्यूयोर्क
शक्तिमान को परेशान करने वाली काली बिल्ली शलाका के रोल में थीं अश्विनी कालसेकर। अश्विनी कई जाने माने धारावाहिकों और फिल्मों का हिस्सा रही हैं। इनकी उम्र 49 साल है। शक्तिमान को सही राह दिखाने वाले महागुरू का रोल निभाया था टॉम ऑल्टर ने। साल 2017 में उनका निधन हो गया था
सीरियल के मुख्य विलेन थे तमराज किलविश जिन्होंने अंधेरा कायम रखने की बहुत कोशिश की। किलविश का किरदार निभाने वाले कालाकार हैं सुरेंद्र पाल। सुरेंद्र अभी 66 साल के हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन वर्ल्डकप से बाहर