शैलेंद्र शैलू के संगीत ने बनाया दर्शकों को दीवाना, धुँआ उड़ा रहा मजेदार गीत

0
90

कुछ वक्त पहले उत्तराखंड में डीजे पर एक गाना खूब वायरल हो रहा था, बल्कि आज भी उसका क्रेज खत्म नहीं हुआ। बता दें, पॉपुलैरिटी में अच्छे अच्छों का पसीना निकाले गीत “टैर पंचर” गीत को टक्क्रर देने के लिए उत्तराखंड के जाने माने और बेहद ही कम उम्र के म्यूजिशियन शैलेंद्र सैलू का नया गीत अब एक फिर आपको थिरकाने के लिए तैयार है। जारी हुए इस गीत को आप भी देखेंगे तो फिर खुद को इसकी धुन पर नचाने से नहीं रोक पाएंगे। 

यह भी पढ़ें: भाई-बहन के ऊपर गिरी डीएवी कॉलेज की दीवार, बहन की मौत

इस वक्त हर कोई ट्रेंड करने के लिए जद्दोजहद में लगा है। गानों की बात करें तो अब गायकों का भी टारगेट यही रहता है कि, किस तरह गाने को मार्केट मे चलने योग्य बनाया जाए। लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो वाकई कितने मजेदार होते ही कि रिलीज होते ही धमाका कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों पहाड़ी गीत “सलाण्यां छुमा बौ”  को लेकर देखने को मिल रहा है। दरअसल, गीत को अभी तक जिस किसी ने भी देखा उसका दिल खुश हो गया है, ऐसा हम नहीं बल्कि कमेंट बॉक्स पर लोगों का कहना है। जहां कई यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं, तो वहीं एक यूजर का कहना है कि, गाने को बहुत अच्छी तरह तैयार किया है और टैर पंचर की याद ताजा करा गया।

यह भी पढ़ें: नीलिमा मिश्रा ने रिलीज किया ‘माँ नंदा’ भजन, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Surendra Beshwal की आवाज में आया “सलाण्यां छुमा बौ” गीत शायद इस शादी सीजन में सबसे ज्यादा बार सुने जाने वाला गीत बन सकता है, क्योंकि लगातार इसका क्रेज लोगों के बीच बना गया है, जिसका क्रेडिट शैलेंद्र शैलू के म्यूजिक को भी जाता है, जिसने इस गीत को अन्य गीतों से खास बनाया है, जो इसके वायरल होने की वजह भी बन रहा है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।