जल्द ही रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह ” जानिए क्या कहा शाहिद ने अपने किरदार के बारे में

0

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा कि, “‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) में काम करना मेरे लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी चुनौतीपूर्ण रहा। फिल्म में अभिनेता तीन अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। एक में वह कॉलेज छात्र, दूसरे में छोटे बालों में और तीसरे में गुस्से वाले दाढ़ी लुक में नजर आएंगे।

नागेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में रिलीज़ हुआ “स्याली भरूणा” गीत, क्या खास बात है वीडियो में आप भी देखें

शाहिद ने बयान दिया, “‘कबीर सिंह’ में काम करना मेरे लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी चुनौतीपूर्ण रहा. फिल्म में मेरे तीन अलग लुक हैं। इसके लिए मुझे खुद को काफी हद तक बदलना पड़ा। अभिनेता ने आगे कहा, “इसके लिए मुझे धूम्रपान करने के साथ दाढ़ी बढ़ानी पड़ी, जैसा कि मेरे किरदार की मांग थी। मेरे निर्देशक ने मुझे जो भी करने को कहा, उसे करने से पहले मैं दोबारा नहीं सोचता था।

नागेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में रिलीज़ हुआ “स्याली भरूणा” गीत, क्या खास बात है वीडियो में आप भी देखें

‘कबीर सिंह’ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है। इसमें कियारा भी मुख्य किरदार में है। फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।

Exit mobile version