दहेज़ भारतीय संस्कृति का सबसे बुरा अभिशाप है,हिंदुस्तान में लोग शिक्षित तो हुए हैं अच्छे अच्छे पदों पर आसीन भी हैं लेकिन इक्कीसवीं सदी के इस युग में भी दहेज़ जैसी बीमारी फैली जा रही है,दहेज़ के हजारों मामले आए दिन अख़बारों की सुर्खियां बनी रहती हैं,इसमें पिसती है तो सिर्फ एक बेटी जिसके सारे सपने दहेज़ की भेंट चढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड :क्या कमली डॉक्टर बन पाई? मिलने वाला है इस सवाल का जवाब! बन रही है कमली 2 फिल्म !
उत्तराखंड की बाल गायिका शगुन उनियाल जिन्होंने कई गढ़वाली गीतों को आवाज दी है,इनकी आवाज में रिकॉर्ड गीत लाड़ली का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है,संवेदनशील विषय दहेज़ पर गीत की रचना दीपक जैन ने की है इसे धुन ब्रिज कुमार ने दी है,वीडियो में अर्जुन तनवर,ज्योति कोटनाला,राजेश नौगाई,गीता गुसाईं नेगी,दीपा बिष्ट बाल कलाकार की भूमिका में कनक रावत एवं विदिशा रावत मुख्य भूमिका में नजर आए।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी शेफ जहाँ जाते हैं धूम मचाते हैं ,यूट्यूब पर साहब सिंह राणा का चकडेत गीत बना दर्शकों की पसंद!
दहेज़ एक अभिशाप है इसका उदहारण हम अपने आस पास आए दिन देखते ही रहते हैं,कैसे हँसते खेलते परिवार के आँगन में एकदम से सूनापन छा जाता है ये कोई नई बात नहीं है,लेकिन इसके बारे में मात्र बात करके ही या गोष्टी आयोजित करके ही इसका निवारण नहीं होगा,इसके लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा,दहेज़ लेने से पहले सोचना होगा अगली बारी हमारी होगी तब कहाँ से दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की जींस टॉप वाली लड़की पहुंची उत्तराखंड के मिनी स्वीट्ज़रलैंड आगे क्या हुआ देखिए इस वीडियो में !
लाड़ली गीत की रचना बहुत ही सुन्दर की गई है,इतनी ही सुन्दर वीडियो की परिकल्पना भी की गई है सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी स्क्रीन पर उकेरा,अर्जुन तनवर एवं ज्योति कोटनाला ने शानदार अभिनय का परिचय दिया।लाड़ली गीत हिंदी में रिलीज़ किया गया है इसे बहुत ही खूबसूरती से शगुन ने गाया है।
यह भी पढ़ें: टिहरी की वादियों का घर बैठे करेंगे दीदार,साहब सिंह रमोला के नए गीत की शूटिंग आज से शुरू !
आप भी दहेज़ जैसी कुप्रथा का अंत करना चाहते हैं तो यूट्यूब पर लाड़ली सर्च कीजिए और इस गीत की कहानी को जीवन में लाने का प्रयत्न अवश्य करें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों के लिए यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।