हिलीवूड: शगुन उनियाल जो कि एक बाल गायिका हैं एक के बाद एक अपनी मधुर आवाज में यूट्यूब पे अपना गीत ला रहि हैं। आपको बता दें शगुन उनियाल ज्यादातर अपनी संस्कृति से जुड़े हुए गीत ही गाती हैं। बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने अपनी गायकी से सभी का दिल जीत लिया है और एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
‘गोपूली फेम’ सुपरस्टार रमेश बाबू गोस्वामी, आइये जानते हैं इनके जीवन के बारे में
एक बार फिर शगुन उनियाल अपनी सुरीली आवाज में ‘कौथिगेर मैना ‘गीत लेकर आयी हैं यह गीत सुनने में काफी कर्णप्रिय लग रहा है। वह इस गीत के बोल इतने मीठे हैं की ये आपको कौथिगेर मैना की याद जरूर दिलाएगा। शगुन के चाहने वाले भी कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रया देते हुए शगुन के उज्जवल भविष्य की कामना कर हैं। इस गीत से एक बार फिर शगुन ने लोगों को अपनी ओर खींचा है।
Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i ,स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इस गीत के बोल श्रवण भारद्वाज ने लिखे हैं वाकही में श्रवण भारद्वाज के कलम से निकले हुए शब्द काबिले तारीफ़ हैं। गढ कुमांऊ फिल्म के बैनर तले बने इस गीत के निर्माता चन्दन गुसांई हैं।
वीडियो यहां देखें
हिलीवूड लाइव