कुछ ही दिनो में लाखों पार पहुंचा ‘सातों मंगल’ गीत, क्या आपने देखा वीडियो?

0
मात्र सात दिनों लाखों पार पहुंचा सातों मंगल गीत, क्या आपने देखा वीडियो?

अपने हजारों गीतों की धुन पर आप सभी को नचाने वाले केशर पंवार जिनका मक्सद सिर्फ और सिर्फ आप सभी को बस झूमा देने का होता है, और फिर लोगों को क्या चाहिए, लाखों दर्शक इसी कारण उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, यही वजह रहती है कि केशर के गीत आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं, अब आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाएं कि हाल ही में उनका नया गीत (सातों मंगल) रिलीज हुआ और मात्र सात दिनों में यह गीत व्यूज के मामले में लाखों पार पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: गुंजन डंगवाल का शानदार म्यूजिक अब पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका के इस गाने की बढ़ाई शोभा

शादी सीजन में केशर पंवार के गीत लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगते हैं, जो खूब ट्रेंड करते हैं, फैंस को उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उनके कई गीतों ने रिकॉर्ड भी बनाया है, केशर का यह गीत भी उसी दौड़ में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है, Saton Mangal गीत ने मात्र साथ दिनों में मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: दीवान सिंह पंवार का नया वीडियो गीत रिलीज़,टायटल देख कंफ्यूज हुए श्रोता।

इस गीत के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पन्नू गुंसाई सत मंग्लया होने से परेशान नजर आते हैं, दूसरों के शादियों को देख उनका यह दुख और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है, पन्नू जो अपने हर किरदार को इस कदर निभाते हैं, कि दर्शकों की नजर उन पर थम जाती है, दर्शकों का यह हाल इस गीत में भी देखने को मिला, कुल मिलकर इस गीत को केशर की आवाज और पन्नू के अभिनय ने और भी मजेदार बनाया, जिसकी बदौलत इसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version