सीमा ने पहली बार जागर गायन में आजमाया हाथ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

0
सीमा ने पहली बार जागर गायन में आजमाया हाथ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

उत्तराखंड की चर्चित गायिका सीमा पंगरियाल की आवाज आपने आज तक कई गीतों वा भजनों में सुनी होगी, लेकिन इस बार सीमा अपने दर्शकों के बीच पहली बार जागर की प्रस्तुति लेकर पहुंची हैं, उनकी आवाज में आए इस भैरु बाबा जागर को आज ही उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से सभी के बीच रिलीज किया गया है, जिसे अब तक कई लोग सुन वा देख चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मां भद्रकाली पर संजय भंडारी का नया जागर रिलीज, कमेंट बॉक्स पे लगे जयकारे

सीमा पंगरियाल द्वारा गाए इस जागर में भैरु बाबा की स्तुति एवं गुणगान को दर्शाया गया है, गायिकी के इस जागर का लेखन कार्य सीमा पंगरियाल ने किया है, गणेश चंद वा सुरेंद्र कोहली के संगीत ने इस जागर को और भी आर्कर्षित बनाया है, अपने अभी तक के संगीत सफर में विभिन्न प्रस्तुतियों के बाद सीमा दर्शकों के लिए भैरु बाबा का जागर गीत लेकर आई हैं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

यह भी पढ़ें: रंगीली पिछौड़ी पर यह गीत बना दर्शकों की पसंद, वीडियो हुआ वायरल

सभी दर्शक सीमा की आवाज में आए इस पहले  जागर की सराहना कर रहे हैं, वीडियो में सीमा समेत वीडियो में मौजूद सभी कलाकार भैरु बाबा की भक्ति में लीन नजर आए, निर्माता की भूमिका में ऋषभ सिंह वा शौर्य सिंह ने अपना कार्य बखूबी निभाया, उत्तराखंड जिसे देवताओं की भूमि कहा जाता है, आज इन पहाड़ों से पलायन कर लोग भले ही हाईटेक हो गए हों, लेकिन अपनी सभ्यता और संस्कृति को बखूबी निभा रहे हैं, जिसका एक उदाहरण सीमा पंगरियाल बनी, बता दें उत्तराखंडी समाज की ऐसी ही परंपरा का एक हिस्सा जागर गान है, देवी-देवताओं को जगाने के लिए आज भी गांवों में जागर लगाई जाते हैं, जिसके जरिए विशेष पूजा अर्चना कर इन्हें मनुष्य के शरीर में बुलाया जाता है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version