उत्तराखंडी गायिका सीमा पंगरियाल (Seema Pangriya) की और Dinesh Raj Dinnu की आवाज में रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत Runa Syali लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, जिसको Saaz Studio के यूट्यूब चैनल द्वारा प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है l
यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के नए गीत ‘सुरता’ को सुन झूम उठे लोग, यहां देखें पूरा वीडियो
उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका सीमा पंगरियाल की आवाज में जारी हुए गीत Runa Syali लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, सीमा की गायिकी को सभी श्रोता खूब पसंद करते हैं, उनकी मधुर आवाज में हर कोई गीत फिट बैठता है, और उनके गीत हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं, उनके इस गीत की बात की जाए तो इस गीत में सीमा के साथ दिनेश राज की आवाज आपको सुनने को मिलेगी, जिसका संगीत राहुल सैनी द्वारा तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: दो दो स्यालियों के बीच अकेले फँसे आकाश,स्याली सुरमा वीडियो मचा रहा धमाल।
जीजा-स्याली पे आधारित यह गीत दर्शकों की पसंद बना हुआ है, डीजे पैटर्न पर तैयार यह गीत चलते शादी सीजन में लोगों के लिए तोहफे से कम नहीं है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, वीडियो में सीमा और दिनेश अपने गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं, जिसका संपादन हैप्पी सिंह ने किया है वा प्रोड्यूस Vansh Rana द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।