सीमा पंगरियाल का नया गीत रिलीज, व्यूज का तोड़े जा रहा आकड़ा

0
145

उत्तराखंड के पौराणिक गीत यहाँ के लोकरंग की छटा बिखेरते हैं,इन गीतों की धुन इतनी आकर्षक होती है कि कोई भी श्रोता इसपर बैठे बैठे ही झूम जाए,ऐसे ही एक पारम्परिक गीत को सीमा पंगरियाल ने आवाज दी है,डीजे गीतों के बढ़ते प्रचलन के बीच ऐसे गीत उत्तराखंड संगीत की विरासत को संजोने का काम करते हैं।

यह भी पढ़े : जानें मकर संक्रांति से जुड़ी धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताएं

जी हां आपको बता दें saaz studio के बैनर तले  सीमा पंगरियाल का नया गीत ‘पुली बांधी जौ’ रिलीज हो गया है बता दें इस गीत को सीमा के साथ युवा गायक Himmat Rawat ने अपनी आवाज दी है l गीत को Rahul Saini ने संगीत दिया है, वही इस प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट को Happy Singh के द्वारा एडिट किया गया है। साथ ही बता दें इस शानदार गीत के शानदार लिरिक्स गायक Himmat Rawat के द्वारा लिखें गए है l जो कि बेहद ही खूबसूरत है l

यह भी पढ़े : रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत धना बौ, धमाकेदार हो रहा साबित

वही बता दें saaz studio हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़ कर एक गीत जारी करता है और इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए saaz studio ने एक बार फिर वही किया हरियाली के आगमन पर ‘पुली बांधी जौ जैसा शानदार गीत दर्शकों के बीच जारी किया जो कि देखते ही देखते खूब वायरल हो गया और लगातार दर्शकों को अपने और खीचें जा रहा है l  अगर आपने अभी तक भी इस गीत का आंनद नही लिया तो आप इस शानदार गीत का आंनद हमारी खबर के नीचे दिए लिंक के माधयम से ले सकते है l

यहां ले गीत का आंनद –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  –