लगातार वायरल हो रहा सीमा पंगरियाल का नया गीत,शादियों में खूब मचा रहा धमाल

0
620

उत्तराखंडी गायिका सीमा पंगरियाल (Seema Pangriya) की और RAJEER SHAH की आवाज में रिलीज हुआ नया गढ़वाली गीत LALURYA लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है, जिसको Seema Pangriyal Official के यूट्यूब चैनल द्वारा प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है l 

यह भी पढ़े : संजय भंडारी और अनिशा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज, वीडियों हुआ वायरल

उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका सीमा पंगरियाल की आवाज में जारी हुए गीत  LALURYA लगातारदर्शकों  की पसंद बनता जा रहा है, सीमा की गायिकी को सभी श्रोता खूब पसंद करते हैं, उनकी मधुर आवाज में हर कोई गीत फिट बैठता है, और उनके गीत हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं, यह गीत प्रेमरस से परिपूर्ण है, इससे पहले भी सीमा ने कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं, जिनमें से कई गीत सुपरहिट भी हैं, उनका गाने का अंदाज बेहतरीन होता है. जिससे उनकी गायिकी को हर कोई पसंद करता है.

LALURYA गीत के प्यारे से बोल राजवीर शाह ने लिखे हैं, जबकि RAJVIR GUSAIN ने इस गीत को संगीत से सजाया है. जितनी खूबसूरती से राजवीर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं उतनी ही मधुर आवाज में सीमा ने गाया है, साथ ही संगीत भी दमदार है, जो पूरे गीत को जबरदस्त बनाता है. दर्शक भी लगातार गीत,संगीत औऱ गायिकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं l

यह भी पढ़े : इंदर आर्य का नया गीत ‘नथुली की डोर’ रिलीज, दिव्या के ठुमकों के दीवाने हुए लाखों दर्शक

वही गीत के बोल की अगर में बात करूँ तो  इस गीत में एक लड़की का जिक्र हो रहा है जिसमें गायक यह कहते हुए नजर आ रहें है की लड़की शादी करके गढ़वाल कुमाऊ के किसी भी इलाके में जाती है तो वहां का पहनावा पहनेगी l टिहरी की नथ से लेकर कुमाऊ की रंगीली पिछोड़ी तक को पहननेकी की बात की जा रही है l जो की वाकय में बहुत ही खूबसूरत है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।