अक्सर आपने देखा होगा कि पहाड़ों में लोग शराब का बहुत ही ज्यादा सेवन करते हैं अपने काम काज तथा नौकरी से छुट्टी होने के बाद वो शराब पीना शुरू कर देते हैं कई लोग इतना पी लेते हैं कि वो अपने होश खो बैठते हैं और कितने ही लोग ऐसे होते हैं जो शराब की बुरी लत के कारण अपने घर तक को बर्बाद कर लेते हैं जिससे उनके घर वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं घरवालों को हमेशा ही उनकी चिन्ता सताती रहती है।कुछ ऐसे ही स्टोरी पर बेस सीमा पंगरियाल ने एक गढ़वाली गीत गाया है जिसमें उन्होंने उक्त लिखित कहानी को दर्शाया है l
यह भी पढ़े : मंजू नौटियाल लगातार मचाए जा रही है धमाल, अपने नए नए गीतों से कर रही है दर्शकों के दिलों पर वार
जी हां आपको बता दें की उत्तराखंड संगीत जगत की जानी मानी गायिका सीमा पंगरियाल हमेशा चलित मुद्दों पर दर्शकों के लिए गीत लेकर आती है और इस बार गायिका उत्तराखंड के सबसे गंभीर बिषय पर नया गीत ‘दरोल्या’ लेकर आई जिसकी खूब सराहना की जा रही है l वही आपको बता दें उनके इस गीत में उनका साथ Lokesh Singh के द्वारा दिया है जिनकी गजब की गायिकी की बदौलत भी गीत खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l
यह भी पढ़े : स्याली सिलोरा के बाद प्यारी बागुड़ी से घर- घर में छाए संजय भंडारी, वीडियो वायरल
आपको बता दें उनके इस नए गीत को PAHADI MUSIC के यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l जिसने रिलीजिंग के बाद से ही जबरदस्त व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है और करें भी क्यों न आखिर गीत बना ही इतने दमदार मुद्दे पर है l वही अगर में बात करूँ उनके इस शानदार गीत के बोल की जो धड़ल्ले के साथ वायरल हो रहें है तो इनकी रचना Dhanpal Singh के द्वारा की गई है l
यह भी पढ़े : यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ‘अल्मोड़ा बाजार’ गीत, लोगों को आया पसंद
अगर थोड़ी नजर इस गीत के कॉनसेफ्ट पर डाले तो यह गीत दंपति के जीवन पर आधारित है जिसमें दारू की वजह से हो रही नोंक झोंक दिखाया गया है की दारू की वजह से दोनों के जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है l गायिका हमेशा अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को कुछ न कुछ संदेस देकर जाती है और उनका यह गीत भी एक अनोखा संदेश देकर गया है l
यहां सुने शानदार गीत
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।