Seema Pangriyal Video : सीमा पंगरियाल का मैत चली जाण विडियो हुआ रिलीज, सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग में नजर आयी भारी गलतियां

0
1128

Seema Pangriyal Video : अक्सर आपने देखा होगा कि पहाड़ों में लोग शराब का बहुत ही ज्यादा सेवन करते हैं अपने काम काज तथा नौकरी से छुट्टी होने के बाद वो शराब पीना शुरू कर देते हैं कई लोग इतना पी लेते हैं कि वो अपने होश खो बैठते हैं और कितने ही लोग ऐसे होते हैं जो शराब की बुरी लत के कारण अपने घर तक को बर्बाद कर लेते हैं जिससे उनके घर वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं घरवालों को हमेशा ही उनकी चिन्ता सताती रहती है। Seema Pangriyal Video

यह भी पढ़े : बामणी फेम ‘नवीन सेमवाल’ का गीत पांगरी का मेला हुआ रिलीज, बेटे ‘मोहित सेमवाल’ ने निभाई बाल कलाकार की भूमिका

कुछ ऐसे ही स्टोरी पर बेस सीमा पंगरियाल ने एक गढ़वाली गीत गाया है जिसमें उन्होंने उक्त लिखित कहानी को दर्शाया है सीमा ने गीत को बखूबी गाया है तथा गीत के बोल काफी अच्छे लिखे गये हैं जिसे राजबीर शाह ने लिखा है। अभिनय पार्ट में भी ठीक ठाक ही काम हुआ है तथा धनबीर खरोला ने इसका निर्देशन किया है। अगर हम बात करें सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग पार्ट की तो दोनों ही पक्ष इसमें काफी कमजोर नजर आ रहे हैं कई क्लिपों में कैमरा ब्लर नजर आ रहा है तो कहीं बहुत ज्यादा हिलता डुलता नजर आ रहा है। वहीं अगर हम एडिटिंग पार्ट की बात करें तो एडिटर की भारी गलती सामने दिखती है। कहीं हल्की फुल्की लिप्सिंग मैच होती नहीं दिख रही है। वहीं दूसरी ओर स्पैलिंग की भारी मिस्टेक नजर आ रही है। गाने के इन्ट्रो में Presents की जगह Pergent, Camera की जगह Camra, Recording की जगह Ricording आदि गलतियां नजर आती हैं। कुल मिलाकर देख लिया जाय तो वीडियो ठीक ठाक ही बन पायी है। खैर छुटमुट गलतियों को नजर अंदाज कर लिया जाये तो वीडियों में अच्छे व्यूज आ रहे हैं तथा एक अच्छी बात यह भी है कि वीडियो के अन्त में एक अच्छा संदेश जनता के लिए दिया गया है जिसके लिए आपको वीडियो देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : उफतारा शपथ ग्रहण समारोह में सितारों का लगा जमावड़ा, विस अध्यक्ष अग्रवाल ने दिलाई शपथ

वीडियो यहां देखें