उत्तराखंड संगीत जगत में लगातार एक से बढ़कर एक गीत रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है ऐसे मे बेहद कम गीत ऐसे होते हैं तो दर्शकों की जुंबा पर चढ़ने पर कामयाब हो पाते हैं, और उन्हीं गीतो मे से एक नाम अब सीमा पंगरियाल और धनी शाह की आवाज मे आया गीत ‘झुमरी’ का भी शामिल हो गया है, आज ही रिलीज हुए इस गीत ने जारी होते ही सभी के दिलों पर घर कर लिया है.
यह भी पढ़ें: छोरी सुमना गीत हुआ वायरल, आकाश रूचि की जोड़ी मचा रही धमाल
अपनी खूबसूरत आवाज के लिए जानी जाने वाली सीमा पंगरियाल का नया गीत झुमरी रिलीज हुआ है, इस डीजे सॉन्ग्स के दौर मे इनके गाये ज्यादातर गीत लोगों के बीच हिट साबित होते हैं, और अब उनका यह नया गीत भी उनके हिट गीतों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करता दिख रहा है, जी हां उनका यह नया गीत जिसमे उनके साथ धनी शाह ने अपनी आवाज का करिश्मा दिखाया, दोनों की आवाज मे सजा यह गीत इंटरनेट पर अलग ही भूचाल ला गया है, गीत के जारी होते ही सोशल मीडिया की हर दूसरी वीडियो मे लोग इस गीत पर झूमते नजर आ रहे हैं
यह भी पढें: ‘ये मोहब्बत’ गीत में पूजा काला और दिनेश की दिलकश केमिस्ट्री ने जीता सबका दिल
Baduli Films से रिलीज हुआ यह गीत आपको डांस फ्लोर तक खींचने पर जरूर मजबूर करने वाला है, जिस पर आप जश्न मनाने के साथ खूब थिरकने वाले हैं, शानदार बीट्स पर तैयार इस गीत को वीरेंद्र पंवार ने म्यूजिक दिया है, जिसकी रिदम सुभाष पांडे द्वारा तैयार की गई है, Jhumri म्यूजिक वीडियो मे आपको Rahul Bhatt और Astha Negi की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएगी, दोनों कलाकारों के एक्ट ने इस पूरे गीत मे जान भरने का काम किया है, वहीं बता दें इस गीत का फिल्माकंन किशन महिपाल और विकास कोटनाला ने किया है, इसी के साथ डायरेक्शन वर्क भी किशन महिपाल ने संभाला, किशन महिपाल और अंकुश सकलानी की कोरियोग्राफी पर तैयार इस गीत को मोहन बिष्ट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, बाडुली फिल्म्स हर बार अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आता है, ठीक उसी तरह इस बार भी अपने फैंस के लिए बाडुली फिल्म्स ये नया धमाकेदार गीत लेकर आया है, जो कि लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है.
यहां देंखे म्यूजिक वीडियो:
https://youtu.be/D2wfRsySKAo
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ