अपार वैरायटी के बीच जहां हमारी आंखों को कुछ नया देखने की तलब रहती है उसी तरह मनोरंजन जगत में भी दर्शक हर बार कुछ नया देखना चाहते हैं, और आपके इसी मन को देखते हुए बबलू नेगी अपने गीतों में हर बार नए नए कलाकरों को मौका देकर हमें एक से बढ़कर एक कलाकार से रूबरू कराते हैं, जो आपको उनके नए गीत में भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: जारी होते ही युवाओं के बीच यह गीत वायरल, आप भी देखें एक नजर
धर्मेंद्र नेगी उर्फ बबलू का नया गीत लाल रैबना रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर रहा है, इन गाने को रिलीज हुए अभी जितना समय हुआ है उससे दोगुना यह गीत लोकप्रियता बटोर रहा है, जी हां बबलू नेगी के इस गीत को देख लोग इतने बेकाबू हो गए हैं कि वो खुद की आंखों को इसे देखने वा हाथों को इस पर लाइक करने से नही रोक पा रहे हैं, Roshan Panwar के लिखे वा जय कुरियाल के जबरदस्त संगीत से तैयार यह गीत इस कदर वायरल हो रहा है कि हर कोई बस इसी पर झूमता दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: भयंंकर वायरल हो रहा केशर-अनिशा का यह गीत, व्यूज देख उड़ जाएंगे होश
इस गाने की वीडियो की बात करें तो इसमें आपको Ashish Chandra के साथ Karishma Papola की जोड़ी देखने को मिलेगी, पहली बार साथ नजर आई इस जोड़ी ने लोगों के दिलों को यूं जीता कि कमेंट बॉक्स पे लोग बस इन्हीं की वाहवाही करने में लगे हैं, करिश्मा के मसुमियत वा आशिष के एक्ट ने लोगों को एक टक वीडियो के साथ बनाए रखा, इसी के साथ आपको बताते चलें इस गाने में गायिकी के साथ डायरेक्शन वा फिल्मांकन भी बबलू नेगी ने किया है, प्रोड्यूस Ashish Kohli वा संपादन Tikendra Singh द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।