गढ़वाली नाटक देखकर भाव विभोर हुए दर्शक,तीलू रौतेली की वीरगाथा का हुआ मंचन।

0

वीरांगना तीलू रौतेली के जीवन पर आधारित गढ़वाली नाटक का मंचन रविवार को देहरादून सांस्कृतिक प्रेक्षाग्रह में हुआ,वसुंधरा नेगी के लेखन एवं निर्देशन में 50 कलाकारों ने उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की वीर गाथा का मंचन किया,कार्यक्रम में राजपुर रोड विधायक खजान दास,मुख्यमंत्री प्रतिनिधि हरीश कोठारी,उत्तराखंड फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता बलदेव राणा एवं संस्कृति,साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मंजू भट्ट बिशिष्ट अतिथि रहे,गढ़वाली नाटक देखने आए सैंकड़ों दर्शक वीरांगना तीलू रौतेली के जीवनगाथा देखकर भाव,विभोर हो उठ,नाटक समाप्त होने के बाद दर्शकों ने करीब 5 मिनट तक खड़े होकर कलाकारों की हौसला अफजाई की।

पढ़ें यह खबर: टिहरी के बोल्या देवता कौन हैं और क्या हैं मान्यता पढ़िए पूरी खबर।

सांस्कृतिक प्रेक्षागृह में वसुंधरा नेगी के निर्देशन में गढ़वाली नाटक तीलू रौतेली का हुआ मंचन,अपनी भाषा में नाटक देखकर भाव विभोर हुए दर्शक।कार्यक्रम में राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजान दास ,मुख्यमंत्री प्रतिनिधि के रूप में हरीश कोठारी,संस्कृति,साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मंजू भट्ट,उत्तराखंड फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता बलदेव राणा बिशिष्ट अतिथि रहे,उत्तराखंड की स्वरकोकिला मीना राणा,संगीतकार संजय कुमोला,उमा राणा,मंजू नौटियाल सहित सैकड़ों रंगमंच प्रेमियों ने गढ़वाली नाटक का आनंद लिया।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांडे दंपत्ति।

करीब 3 घंटे तक चले तीलू रौतेली गढ़वाली नाटक को दर्शक टकटकी लगाकर देखते रहे,वसुंधरा नेगी के अथक प्रयासों की झलक कलाकारों के प्रदर्शन में देखने को मिली,हर कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी,शानदार गीत संगीत के साथ गुराड गाँव की तीलू रौतेली के जीवन पर आधारित गीत नाटिका का मंचन देख दर्शक भाव,विभोर हो उठे,नाटक देखने ना सिर्फ गढ़वाली समझने वाले दर्शक थे वरन कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार कोई गढ़वाली नाटक देखा और वो भी कलाकारों के अभिनय और तीलू रौतेली के जीवन से काफी प्रभावित नजर आए।

पढ़ें यह खबर: यूरोप तक पहुंची फिल्म Pyre,उत्तराखंड के अम्मा बुबु की लव स्टोरी देखेगी दुनिया।

उत्तराखंड संस्कृति,साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मंजू भट्ट ने कहा कि ऐसे नाटकों का मंचन होना चाहिए और उत्तराखंड की वीरगाथाओं को दुनिया तक पहुँचाना चाहिए और कहा कि संस्कृति विभाग कलाकारों की हर संभव मदद के लिए तैयार है,वहीँ विधायक खजान दास ने कहा कि ऐसे आयोजन सार्वजानिक मंचों पर होने चाहिए,अभिनेता एवं पर्वतीय नाट्य मंच के संयोजक बलदेव राणा ने कहा कि उत्तराखंड के वीर भड़ माधो सिंह भंडारी,और तीलू रौतेली नाटकों से उत्तराखंड के वीरभड़ों एवं वीरांगनाओं की गाथा सब तक जाएगी और समाज को प्रेरित करेगी,साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ब्लॉक स्तर पर अगर नाट्य मंच तैयार करने में सहयोग करे तो उत्तराखंड के रंगमंच को बढ़ावा मिलेगा।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड के लिए गौरव,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांडे दंपत्ति।

अभिनेता बलदेव राणा ने वसुंधरा नेगी एवं साथी कलाकारों की जमकर तारीफ़ की और कहा कि एक-एक पहलु में कलाकारों की कड़ी मेहनत की झलक मिलती है,मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वसुंधरा के रूप में साक्षात तीलू रौतेली ही मंच पर हो।

उत्तराखंड गीत संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version