केशर पंवार और अनीशा रांगड़ इस वक्त उत्तराखंड की वो जोड़ी साबित हो रही है, जिनके गाने सुनने के लिए लोग बेताब बैठे हैं, जो जब जब साथ आते हैं तो फिर कुछ नया और धमाकेदार तो कर ही जाते हैं, जिससे लोगों के बीच उनका क्रेज बना रहता है, इसी प्यार को बरकरार रखने के लिए इस जोड़ी नया गीत रिलीज हो चुका है, जिसे chakhuli films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिसे फैंस बेशूमार प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Chakdait भाईयों की जोड़ी में पहाड़ी रैप सॉन्ग रिलीज, वीडियो मचा रहा धमाल
महिलाओं में श्रृंगार का अलग महत्व होता है, ये ना केवल महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाता है बल्कि सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है, chakhuli films से आया नया गीत भी इसी पर आधारित है, जिसका टाइटल झुमकी रखा गया है, अब तक आपने कई पहाड़ी गीतों में यहां की महिलाओं के परिधान समेत कई आभूषणों पर एक से एक गीत सुने होंगे, ठीक उसी तरह इस गीत में भी आपको उनके श्रृंगार को चार चांद लगाते झुमके की खूबसूरती देखने को मिलेगी, जिसको केशर पंवार और अनीशा रांगड़ की आवाज में आप सभी के बीच परोसा गया है, और उत्तराखंड के लोग ग्वाह हैं कि यह दोनों जब भी साथ आते हैं तो फिर धमाका ही कर जाते हैं, जो उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ प्रिंस प्रताप का अनकंडीशनल लव सॉन्ग, जिसे लूप पर सुनने का करेगा मन
केशर पंवार के गीत अक्सर युवा दर्शकों की पसंद के होते हैं यही कारण है कि उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उनकी आवाज का माहौल बना देता है, जो इस गीत को लेकर भी देखने को मिला, वहीं इस गीत की वीडियो की बात करें तो इसमें अजय सोलंकी के साथ प्राची पंवार की जोड़ी मुख्य किरदार में दिखे, जहां प्राची अन्य महिलाओं के नए नए फैशन की झुमकी देख अजय यानी सोनकार के पास जाकर उनसे नए नए झुमको को मूलाती दिखाई दे रही है, दोनों की मंझे हुए कलाकार हैं, जो उन्होंने इस गीत में साबित किया, जिसमें उनके साथ सह कलाकार की भूमिका में ईशा बिष्ट नजर आई.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज की वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, एक बार फिर जीत ले गई दिल
वहीं आपको बताते चले इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन दीपक सिंह रावत ने किया है, इंडस्ट्री मे काफी लंबे समय से अपने काम से सभी के दिलो पर राज करने वाले विजय भारती की जबरदस्त डायरेक्शन में इस गाने को तैयार किया गया है, जालम सिंह नेगी द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो: