सावन चमोली का नया ‘ज्वाला देवी जागर’ छा रहा है शोसल मिडिया पर

0
106

माता रानी  ‘ज्वाला देवी जागर’ देवियों की आरधना से परिपूर्ण उत्तराखंड लोकगायक सावन चमोली का नया भजन रिलीज हो गया है, कुछ दिनों पहले यानि अश्विन मास के नवरात्रों से पहले यह भजन दर्शकों के बीच जारी हुआ जो की रिलीरिजिंग के बाद से ही और अब तक दर्शकों के जुबां पर लगातार छा रहा है l 

यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham: इस तिथि को बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट, हेली सेवा की बुकिंग फुल

सावन चमोली का नाम उत्तराखँड के ऐसे युवा गायकों में शुमार हैं जिन्होनें अपने गीत और गायन की अलग शैली से इंडस्ट्री में महारथ हासिल की है, कई प्रतिभाओं के धनी हैं, वे गायन के साथ-साथ लेखन शैली में निपूर्ण हैं। इससे  कई देवी देवताओं पर आधारित उनके कई गीत रिलीज हुए हैं, जिन गीतों ने सभी दर्शकों को अपने रंग में रंगाया, उनके लगभग सभी गीत लगातार दर्शकों की पसंद बने हुए हैं, और अब उनका यह नया जागर भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है l

यह भी पढ़ें: क्या आपने सुना नेगी दा का यह नया गीत ?

आपको बता दें की सावन चमोली का यह नया जागर उन्होंने BADULI Films Productions के ऑफिसियल अकॉउंट से दर्शकों के बीच जारी किया है। उन्होंने नवरात्रों की पावन बेला पर माता के भक्तों के लिए नया तोहफा दिया है l वहीं, आपको बता दें की  उत्तराखंड की ‘ज्वाला देवी जागर’ के इस सुन्दर जागर को संगीत – Ashish Naval ने  दिया है l इस जागर की ख़ास बात यह है कि, देवभूमि की समस्त देवियों की शक्ति को यह एक साथ उजागर करता है , जिसे सुन सभी दर्शकों का मन गदगद हो रहा है। जागर में जिस प्रकार शक्तियों का वर्णन किया गया है, मानों साझात देवी माँ प्रकट हो गयी हो यह बात जागर में आए कमेंट बता रहें हैं।

यहां सुने पूरा

https://youtu.be/qlK0tkmza58

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।