कुमाऊ की चर्चित गायिका दीपा नगरकोटी (deepa nagarkoti) के साथ उत्तराखड के मेलोडी गायक सौरभ मैठाणी (saurabh maithani) की दिल छू लेने वाली मीठी आवाज में इस नवरात्रि दर्शकों के लिए नया भजन “भगवती देव भूमि में वास” रिलीज हुआ है। जिसे सुन किसी का भी झूमना लाजमी आखिर आवाज के शब्दों का तालमेल है ही इतना सुन्दर की दर्शक अपने को नहीं रोक पाएंगे।
“भगवती देव भूमि में वास” Deepa Nagarkoti के लिखे इस भजन में रंजीत सिंह का संगीत तारीफे काबिल रहा है, जो गीत (भजन) में और भी जान भर रहा है। बता दें, भजन को उत्तराखंड के दो मंडलों के गायकों ने जिस मिठास के साथ गाया है उसका अंदाज आप भी भजन को सुन कर लगा सकते है , साथ ही कमेंट बॉक्स में माता के जयकारों को पढ़ आप भी समझ सकते है, कि किस कदर यह भजन दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है।
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।