Saurabh maithani: युवा गायक सौरभ मैठाणी की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘हाँ जी हो’ रिलीज हो गया है, वीडियो में मिनी और अजय की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आई, सौऱभ के गीतों का इंतजार करते दर्शक इस गीत को अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं, कुछ ही दिनों में अच्छी संख्या में लोग इस गीत को देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बैसाखी बौ’ वीडियो गीत रिलीज होते ही वायरल, नए अंदाज में नजर आई शिवानी भंडारी।
Maa Raj Rajeshwari Music के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से जारी किया गया है, Ashish Negi के लिखे गीत को Saurav Maithani ने बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया है वहीं गीत को संगीत से Ruhan Bhardwaj ने सजाया। Subhash Pandey की रिधम में तैयार इस गीत में अजय सोलंकी के साथ मिनी उनियाल मुख्य किरदार में नजर आई साथ ही दोनों के बीच रोमांस देखने को मिला और उनकी कैमिस्टी पर दर्शक उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मजेदार पहाड़ी गीत SILKI SAREE रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
प्रेमी कपल पर आधारित यह पूरा गीत है, सौरभ मैठाणी की आवाज ने इस गीत को और भी आर्कषक बनाया, तो वहीं मिनी और अजय ने भी अपने अभिनय के जलवे पूरे पूरे बिखेरे, वीडियो में दोनों एक साथ हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गीतों में अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत चुकी है, और इस बार फिर इन्होंने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। Sandy Gusain के डायरेक्शन और देवेंद्र नेगी के फिल्मांकन में तैययर इस गीत को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रया देखने को मिल रही है, आपको ‘हाँ जी हो’ गाना कैसा लगा हमें कंमेट कर जरूर बताएगा।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें ताकि आप रहें हर जरुरी खबर से अपडेट।