7 सितंबर को देशभर में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी, फिर चाहे वो वृन्दावन की गालियां हो या कोई भी शहर हर व्यक्ति इस पर्व पर झूम उठता है, जन्माष्टमी पर श्री राधाकृष्ण जी पर आधारित भजनों को सुनने का मजा ही अलग होता है, जिसे देखते हुए इस दिन को और भी खास बनाने के लिए उत्तराखंड की चर्चित आवाज मीना राणा वा सौरभ मैठाणी आप सभी के बीच मनमोहक भजन लेकर हाजिक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: मां भद्रकाली पर संजय भंडारी का नया जागर रिलीज, कमेंट बॉक्स पे लगे जयकारे
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तों के लिए बेहद खास दिन होता है, जन्माष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, इस दिन भक्त भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और जन्माष्टमी को उत्साह और आनंद पूर्वक मनाते हैं, 12 बजे तक भक्त पूजन, भजन करने में लीन रहते हैं, जन्माष्टमी की इसी संध्या को देखते हुए सौरभ मैठाणी वा मीना राणा ने श्रीकृष्ण भक्ति पर नया भजन राधा प्यारी रिलीज किया है, जो सभी को श्रीकृष्ण के प्रेम में लीन कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सीमा ने पहली बार जागर गायन में आजमाया हाथ, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
इस भजन को maa jwalpa music यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, हेमा मैठाणी के लिखे इस सुंदर भजन को संजय कुमोला के संगीत से सजाया गया है, वहीं वीडियो में श्रीकृष्ण और राधा की भूमिका में Bhagwat Manral और Pooja Arya नजर आई जिनकी अदाकारी ने इस भजन को और भी खास बनाया, किशन महिपाल, विकास कोटनाला के निर्देशन में इस गीत को तैयार किया गया है, जिसमें सैंडी गुसांई की कोरियोग्राफी देखने को मिली, तो वहीं सैंडी थपलियाल वा सरोज रावत इसके निर्माता रहे हैं.
यह भी देखें पूर वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।