इस दमाद को पड़ी ‘ससर्वाड़ी’ की आन, मजेदार वीडियो खूब हो रहा वारयल

0
इस दमाद को पड़ी 'ससर्वाड़ी' की आन, मजेदार वीडियो खूब हो रहा वारयल

राकेश पंवार की आवाज मे रिलीज हुआ नया गीत Sasrwadi इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है, और पसंद बने भी क्यों ना इतना मजेदार यह गीत है, जो ना केवल आपका तगड़ा मनोरंजन करेगा बल्कि आपके पैरों को भी खूब थिरकने पर मजबूर करेगा, फिलहाल आलम यह है कि हर कोई इस गीत में मदहोश हुआ पड़ा है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के ‘ज्यू पराण’ में बसा यह गीत, वीडियो देखने की मची होड़

राकेश पंवार की आवाज में आए इस गीत का संगीत हरी ओम शरण ने तैयार किया गया है, यह गीत बहुत मजेदार है जिसमें आपको Amit Doremon, Mandy, Sikandar वा Neelam Jogiyal की जबरदस्त अदाकारी देखने को मिलेगी, हर किरदार इतना मजेदार है जो आपको इसके पूरे वीडियो के आखिर तक बने रहने पर मजबूर कर देगा, गीत का कॉन्सेप्ट ऐसा है जिसे देख आप खूब खिलखिलाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत

इस गीत में अभिनय के साथ कोरियोग्राफ भी अमित डोरेमॉन ने की है, फिल्मांकन नरेश पाल ने किया है, निर्देशन वा संपादन रज्जी गुसांई ने किया वा रजनी पंवार द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है, गीत को राकेश पंवार के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गीत ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है, हजारों की संख्या में लोग इस गीत को अब तक देख चुके हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

https://youtu.be/R1xPn062OZE

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version